केजरीवाल ने कहा, ईडी के समन का मतलब है मुझे लोकसभा चुनाव से दूर रखना

 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पिछले 2 साल से बीजेपी की सारी एजेंसी शराब घोटाले में कई छापेमारी की और कई गिरफ्तारी की। लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला।….ऐसे फर्जी केस में कई AAP नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है।….अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है फर्जी समन भेजकर ये लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं।…इन्होंने मुझे समन भेजा हुआ है और मेरे वकीलों ने बताया कि वो समन गैर कानूनी है।….कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा। बीजेपी का मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है।…”

दिल्ली के सीएम ने कहा कि ईडी का नोटिस पूरी तरीके से गैरकानूनी है। झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे देश आगे नहीं बढ़ सकता है। यह जो कुछ भी चल रहा है, वह देश के लिए खतरनाक है। लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। मैं हमेशा देश के लिए लड़ा हूं। मेरे शरीर में खून का एक-एक कतरा देश को समर्पित है। मैं देश के लिए लड़ता रहता हूं। मैं पूरी की जान से भाजपा के खिलाफ लड़ता रहता हूं।

आप संयोजक ने साफ तौर पर कहा कि मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर लोकसभा चुनाव से पहले ही ईडी क्यों बुला रही है? उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद पूछताछ नहीं है, इनका मकसद जांच करना नहीं है, इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ यही है कि पूछताछ के लिए केजरीवाल को बुला लो और फिर गिरफ्तार कर लो। केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, विजय नायर जैसे नेता जेल में इसलिए नहीं है कि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया है बल्कि जेल में इसलिए है क्योंकि उन्होंने भाजपा में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.