नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी व भारत सरकार के पूर्व सचिव दिवंगत अशोक कुमार मोहापात्रा की पुस्तक “आनंद” का लोकार्पण इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में किया गया। यह आयोजन उनकी 54वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर हुआ। मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ए.के. पटनायक रहे। कार्यक्रम में उनके जीवन के संस्मरणों को साझा किया गया, जिनमें जनकल्याण, प्रशासनिक संवेदनशीलता और नैतिक निर्णयों की झलक थी। उनकी पत्नी वंदना मोहापात्रा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भावुक बना दिया। पुस्तक में उन्होंने किसान, सफाई कर्मचारी और न्यायिक तंत्र से जुड़े अनुभवों को संवेदनशीलता से प्रस्तुत किया है।