श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट में क्षत्रियों को दिया जाए प्रतिनिधित्व: महेश पाटील-बेनाडीकर

नई दिल्ली। अयोध्यामध्ये स्थित श्रीराम मंदीर ट्रस्टच्या कार्यकारी की घोषणा की गयी है . इस पर समस्त क्षत्रिय समाज ने आक्षेप लिया है . इस पर प्रतिक्रिया देते हुये । राष्ट्रीय क्षत्रिय जनसंसदचे सभापती ने कहाँ , की केंद्र सरकार के आदेश से स्थापित ट्रस्ट मै क्षत्रिय समाजा को स्थान नाही मिला है इस समस्त क्षत्रिय अपमानित हुआ है , यह हम बरदास्त नही होगा, इस पर कडा रुख आपनायेगा ,
समस्त क्षत्रियों के आराध्य प्रभू श्रीराम के अयोध्यामै श्रीराम मंदीर के निर्माण मै प्रमुख भूमिका निभायी थी बल्की जब जब अंदोलन की बारी आयी तब तब क्षत्रिय समाज चाहे वे रस्ते पर या कानूनी लढाई हो वह सबसे आगे रहा है लेकिन आज श्रीराम जन्मभूमी ट्रस्ट मै प्रतिनिधित्व नही दिये जाना यह एक धोका है । हम इसपर मा. मोदी जी से अपिल करते है की, ट्रस्ट मैं तत्काल प्रभाव से क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि को ट्रस्ट मैं 50% क्षत्रियों के समिल करे अौर प्रभू श्रीर‍‍ाम के वंशज र‍ाजा राजेंद्र सिंग को विशेष सदस्य के रुप मै समिल करें । अन्यथा देशभर क्षत्रिय जन अंदोलन का आगाज किया जायेगा । आगले माह मै जयपुर मे राष्ट्रीय क्षत्रिय जनसंसद की बैटक होगी , यह मुद्देपर हम कडा रुख आपनायेगें ।
राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के कुंवर अजय सिंह जी राष्ट्रीय क्षत्रिय जनसंसद के सदन नेता के तौर पर उपस्थित रहेंगें । राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष अजय गोगामेडी भी सामिल होंगें

Leave a Reply

Your email address will not be published.