एमआईजी शेख सराय फेस -1 में लगा मेडिकल कैंप

नई दिल्ली। एमआईजी रेजिडेंट वेलफेयर एसोशिएशन (मीरा) शेख सराय फेस -1 , नई दिल्ली 17 ने कालोनी के रहने वालों के लिए तथा यहां काम करने के लिए आने वाले लोगों की जांच के लिए एक मेडिकल कैंप एनडीएमसी के नोडल ऑफिसर डॉक्टर नवीन शर्मा की निगरानी में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में लोगों ने थर्मल स्कैनिंग कराई। डॉक्टर नवीन शर्मा ने सभी लोगों की खुद ही जांच की। डॉक्टर शर्मा ने लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए अपने अंदर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करने की सलाह दी।दैनिक दिनचर्या योग, फिटनेस,मेडिटेशन,और सात्विक भोजन की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। डॉक्टर शर्मा ने चेकअप कराने आए सभी निवासियों को गिलोय सहित कई अन्य दवाइयों का वितरण भी किया।

इस हेल्थ कैंप के आयोजन को सफल बनाने में एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राकेश भारद्वाज, जेएस गिल, रामाचंद्रन,रवि प्रकाश,विजय कुमार और अरविन्द जैन की भूमिका उल्लेखनीय रही। इस कालोनी से सटे सावित्री नगर के हॉटस्पॉट बनते ही दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सहयोग से शेख सराय फेस1 एमआईजी कालोनी के सभी मंजिलों के घरों में 4 बार सैनिटाइज मीरा RWA के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज की देख रेख हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.