नई दिल्ली। रोहिणी में “मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2025” का शानदार फाइनल समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन केवल सौंदर्य और आकर्षण का मंच नहीं रहा, बल्कि स्तन कैंसर जागरूकता, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक एकता को समर्पित एक वैश्विक पहल के रूप में सामने आया।
इस प्रतियोगिता में यूक्रेन, चेक गणराज्य, मोल्दोवा, रोमानिया, ऑस्ट्रिया, रूस, जापान, मलेशिया, सूडान, अमेरिका, पोलैंड और भारत की प्रतिभागियों ने अपने व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक सौंदर्य से दर्शकों का दिल जीत लिया।
फाइनल से पहले हुए टैलेंट राउंड ने प्रतियोगिता में विशेष रंग भर दिए। निर्णायक मंडल में डॉ. दीपा मुकुंधन (भारत), नोज़ोमी हिकिता (जापान) और ईरीना बेलिन्स्की (मोल्दोवा) शामिल थीं। इस राउंड की विजेता बनीं अन्ना चेरेपानोवा (रूस)।
फाइनल के निर्णायक और आयोजक रहे – तबस्सुम हक (डायरेक्टर, परिसा कम्युनिकेशन प्रा. लि.), डॉ. कनिका शर्मा सूद (रेडियो ऑन्कोलॉजिस्ट) और ईरीना क्रिसानोवा (रूस)।
आयोजिका तबस्सुम हक ने कहा, “यह भारत में हमारी कंपनी का तीसरा ग्लोबल आयोजन है। हमारा उद्देश्य केवल एक ब्यूटी पेजेंट आयोजित करना नहीं, बल्कि दुनिया भर की महिलाओं को जोड़ना और उन्हें अपनी संस्कृति साझा करने का अवसर देना है। महिलाएँ समाज को जोड़ने की सबसे सशक्त कड़ी हैं।”
इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी और भारत एक्सप्रेस समूह के चेयरमैन उपेंद्र राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और अंतरराष्ट्रीय मित्रता को नई दिशा मिलती है।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि यह मंच केवल सौंदर्य प्रदर्शन का नहीं, बल्कि जागरूकता, एकता और प्रेरणा का प्रतीक है। दुनिया भर से आई प्रतिभागियों ने साबित किया कि महिलाएँ केवल प्रेरणा की प्रतीक नहीं, बल्कि परिवर्तन की वाहक भी हैं।
विजेताओं की सूची:
मिस यूनाइटेड नेशंस 2025 – पोलिना अनातोलयेवना (ऑस्ट्रिया)
प्रथम उपविजेता – अन्ना चेरेपानोवा (रूस)
मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2025 – टेटियाना गोरिलचाना (यूक्रेन)
प्रथम उपविजेता – डायना श्लापाक (चेक गणराज्य)
द्वितीय उपविजेता – एवगेनिया क्रेमर
मिसेज यूनाइटेड नेशंस एलीट 2025 – लिलिया पॉल्टावस्काया (रूस)
प्रथम उपविजेता (एलीट) – नानाए हमाकावा (जापान) एवं जवाहेर फाधेल (सूडान)
द्वितीय उपविजेता (एलीट) – तातियाना डाविडोवा (रूस) एवं इन्ना गालसानोवा (रूस)
क्वीन कैटेगरी विजेता – करीने डावटियन (रूस)
प्रथम उपविजेता (क्वीन) – मारिया (रोमानिया) एवं ओस्काना वुल्फ (रूस)
द्वितीय उपविजेता (क्वीन) – सवामी मामैया (जापान), मेंडी एंडरसन (अमेरिका) एवं लिलिया सेमिरतान (मोल्दोवा)
मिसेज यूएन यूनिवर्स – डॉ. पूजा डालाल (हरियाणा, भारत)
मिसेज यूएन एशिया ग्लोबल – ताव आमे (अरुणाचल प्रदेश, भारत)
मिसेज यूएन वेस्ट एशिया – प्रणिता रितेश (महाराष्ट्र, भारत)

