इस्लामिक जिहादियों से कोई सुरक्षित नहीं, ममता जी को अब सबक लेना चाहिए : विनोद बंसल

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने हाल ही में एक इंडिगो विमान में हुई घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी वोट बैंक राजनीति पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “इस्लामिक जिहादी किसी के नहीं होते, चाहे वह व्यक्ति हो, संगठन हो या देश।”

दिल्ली से बुधवार को 220 से अधिक लोगों को लेकर श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान खराब मौसम की वजह से प्रतिकूल परिस्थितियों में फंस गई, जिसके बाद पायलट ने यहां विमान यातायात नियंत्रण ‘आपात स्थिति’ की सूचना दी और फिर उसे सुरक्षित रूप से यहां उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

VHP राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “कम से कम ममता जी को तो अब इस घटना से अवश्य ही सबक लेना चाहिए कि ये इस्लामिक जिहादी किसी के नहीं होते। जिनको आप वोट बैंक समझकर पाल रही हैं, उन्होंने आपके सांसदों को भी संकट के समय मदद नहीं दी।”

उनका इशारा हाल ही में इंडिगो की एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में हुए तूफानी हालात की ओर था, जिसमें कुछ सांसद भी सवार थे। बंसल के अनुसार, संकट की घड़ी में वहां मौजूद कुछ लोगों ने मदद से इनकार कर दिया, और सांसद विमान में लंबे समय तक मौत और जिंदगी के बीच फंसे रहे।

उन्होंने पाकिस्तान और “पाक-परस्त मानसिकता” पर भी जमकर हमला बोला, कहा:

“बात चाहे नापाक पाक की हो या पाक परस्त मानसिकता की, ममता जी उन पर चाहे जितनी बरस जाएं, आपकी दोस्त महबूबा हो या इटालियन पुत्र उसका जितना बचाव करें, मानवता से उस देश या मजहब का कोई लेना-देना नहीं।”

विनोद बंसल ने अंत में इंडिगो एयरलाइंस के चालक दल की साहसिकता और कुशलता की सराहना करते हुए कहा:

“हमें संतोष है कि इंडिगो विमान के चालक दल की सूझबूझ व बहादुरी ने हमारे सांसदों समेत सभी यात्रियों को सकुशल लैंड करा दिया।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.