Paytm ने लॉन्च किया ‘Hide Payment’ फीचर, यूज़र्स की प्राइवेसी को मिलेगा और ज़्यादा कंट्रोल

नई दिल्ली। Paytm (One97 Communications Limited), जो भारत की अग्रणी डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों में से एक है, ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर ‘Hide Payment’ लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूज़र अपनी पेमेंट हिस्ट्री से किसी भी चुनी हुई ट्रांजैक्शन को छुपा (Hide) या दुबारा दिखा (Unhide) सकते हैं। इससे यूज़र्स को अपनी फाइनेंशियल जानकारी पर ज़्यादा नियंत्रण और गोपनीयता मिलती है।

यह फीचर क्यों लाया गया?

‘Hide Payment’ फीचर को ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर विकसित किया गया है। अक्सर लोग कुछ ऐसे पेमेंट करते हैं जिन्हें वे निजी रखना चाहते हैं — जैसे किसी को सरप्राइज़ गिफ्ट देना, देर रात खाना ऑर्डर करना, मेडिकल शॉप से खरीदी, या कोई व्यक्तिगत खर्च। इस नए विकल्प के ज़रिए यूज़र्स एक साधारण स्वाइप के ज़रिए इन ट्रांजैक्शंस को चुपचाप छुपा सकते हैं, जिससे उनकी प्राइवेसी बनी रहती है और पेमेंट हिस्ट्री भी साफ-सुथरी रहती है।

ट्रांजैक्शन को कैसे छुपाएं या दिखाएं?

  • छुपाने के लिए:

    1. Paytm ऐप खोलें और “Balance & History” सेक्शन में जाएं।

    2. उस ट्रांजैक्शन पर बाएं (left) की ओर स्वाइप करें जिसे आप छुपाना चाहते हैं।

    3. “Hide” पर टैप करें और कन्फर्म करें।

  • दुबारा दिखाने के लिए (Unhide):

    1. “Balance & History” में जाएं और ‘Payment History’ के पास दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।

    2. “View Hidden Payments” सिलेक्ट करें।

    3. मोबाइल PIN, फिंगरप्रिंट या फेस ID से वेरिफिकेशन करें।

    4. ट्रांजैक्शन पर बाएं स्वाइप करें और “Unhide” टैप करें।

Paytm के अन्य नए फीचर्स

Paytm लगातार नए इनोवेटिव फीचर्स जोड़ रहा है, जैसे कि QR Widget, UPI बैलेंस चेक, डाउनलोडेबल UPI स्टेटमेंट्स, और अंतरराष्ट्रीय UPI पेमेंट सपोर्ट। अब भारतीय यूज़र्स UAE, सिंगापुर और फ्रांस जैसे देशों में भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं, जिससे विदेश यात्रा और भी सुविधाजनक हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.