नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के काम में हो रही देरी और स्थानीय विधायक की लापरवाही से बुराड़ी संत नगर मेन रोड से सुबह से लेकर रात तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर यहां के लोगों को आवाजाही में नारकीय माहौल हो रहा है। बीते कई महीनों से इस रोड पर सीवर बनाने के लिए गड्ढ़ा कर दिया गया है, लेकिन काम नहीं हो रहा है।सुबह और शाम इस रोड से गुजरने में काफी समय लग रहा है। लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा के झड़ौदा मंडल के उपाध्यक्ष डॉ चन्दर धवन का कहना है कि सुबह में स्कूली बच्चों और अपने काम पर जाने वाले लोगों को देरी होती है। जाम लगा ही रहता है। शाम में स्थिति यह है कि लोग सवारी छोड़कर कई बार पैदल ही अपने घरों को निकल पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि बुराड़ी बायपास से लेकर लेबर चौक तक मेन 100 फुटा रोड पर जाम ही जाम रहता है। हर चंद कदमों की दूरी पर सीवर के लिए गड्ढा कर दिया गया है। थोड़ा बहुत काम हुआ और उसके बाद हाल के दिनों में काम करते लोग भी नहीं दिख रहे हैं। इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर रेहड़ी-पटरी वालों की भरमार हो गई है। लोगों को पैदल चलने तक में दिक्कत होती है।
डॉ चन्दर धवन ने बताया कि सामाजिक व्यक्ति होने के नाते कई लोग उनसे मिलते हैं और बताते हैं कि महीनों से बन रहे सीवर से धूल खूब उड़ती है। आधा अधूरा काम हुआ है। बालू और रेत खुले में पड़ा है। इस उमस भरी मौसम में धूल उड़ता और लोगों को प्रदूषण के कारण आंखों में जलन और सांसों की दिक्कत हो रही है। कई लोगों को डॉक्टरों से दिखाना पड़ा है।
भाजपा नेता डॉ चन्दर धवन का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड ने इस काम को अजब सिंह एंड कंपनी को दिया है। जैसा नाम है अजब वह काम भी गजब ही कर रहा है। इलाके के हजारों लोगों का जीना दूभर करके रखा हुआ है। विधायक श्री संजीव झा अपने फेसबुक पर तो आए दिन कामों का उद्घाटन करते रहते हैं, लेकिन उन्हें इसकी सुध नहीं है कि जिसका उद्घाटन किया है, उसे पूरा भी करें। इस सीवर कार्य में हो रही देरी को लेकर लेकर अप्रैल-मई में लोगों ने आवाज उठाई थी, तो विधायक श्री संजीव झा ने कहा था कि दो महीने में दिक्कत खत्म हो जाएगी। लेकिन, अब तो यह समय-सीमा भी पूरी हो गई। डॉ धवन ने मांग की है कि सीवर के काम को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए।
बता दें कि बुराड़ी में 100 फुटा रोड पर दिल्ली सरकार के जलबोर्ड द्वारा किए जा रहे काम के चलते लोगों को हर रोज जाम की समस्या से झूझना पड़ता है। जगह-जगह कॉलोनियों व मेन संतनगर, मेन मार्केट में सीवरेज पाइप लाइन डालने के कार्य चलने से व्यपारियों का काम काज भी ठप होता हुआ नजर आ रहा है। संत नगर मेन मार्केट सहित अन्य व्यपारी बेहद परेशान हैं।