आर्थिक तबाही आ रही है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही: राहुल

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि देश में आर्थिक तबाही आ रही है, लेकिन सरकार कुछ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यही स्थिति रहती है तो अगले छह महीनों में देश के लोगों को ‘अकल्पनीय पीड़ा’ का सामना पड़ेगा।

गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आर्थिक तबाही आ आ रही है। यह सुनामी की तरह है। भारत को न सिर्फ कोरोना वायरस, बल्कि आ रही आर्थिक तबाही को लेकर तैयारी रखनी चाहिए।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं बार-बार आगाह करते आ रहा हूं। लेकिन सुना नहीं जा रहा है। सरकार सिर्फ बेवकूफ बना रही है।’’ उन्होंने दावा किया कि अगर यही स्थित रही तो लोगों को अगले छह महीनों में अकल्पनीय पीड़ा से गुजरना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.