नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव में मध्यप्रदेश से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बाड्रा के नाम की चर्चा शुरू क्या हुई कि मध्य प्रदेश की राजनीति में उठा पटक शुरू हो गयी । कांग्रेस के छह विधायक पहले गुरुग्राम भागे चले आए फिर बंगलौर चले गये उनमें से चार । ऐसा क्यों ? क्या संबंध है राज्यसभा चुनाव व पाला बदल के बीच ?
पहला कारण तो कांग्रेस को अस्थिर कर सरकार गिराना । दूसरा यह संदेश देना कि प्रियंका के लिए यहां से चुना जाना आसान राह न समझी जाए । तीसरा ज्योदिरादित्य सिंधिया के नाम पर विचार किया जाए जैसा कि कांग्रेस में आवाज़ उठ रही है । कांग्रेस में यह हर राज्य में हो रहा है -आपसी मैच । कमलनाथ को बाहर से कम अंदर से ज्यादा खतरा है । हो सकता है कि इतने छोटे से खेल में उनका भी हाथ रहा हो । यही तो राजनीति की असली तस्वीर है ।
आत्मघाती गोल भी करना पडता है जैसे कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में किया और 63 प्रत्याशियों की जमानत जब्त करवा कर भाजपा को सत्ता से दूर कर दिया । ऐसे ही कदम उठा रहे हैं ज्योतिरादित्य । हरियाणा में भी चर्चा है फिर से सुश्री सैलजा के नाम की । एक सीट उन्हीं का कार्यकाल समाप्त होने पर खाली हुई है । फिर से सोनिया गांधी से नजदीकियों के चलते वे राज्यसभा में आसानी से पहुंच सकती हैं लेकिन राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सचिव क्या करें ? वे भी हरियाणा से हैं और इस बार कैथल से चुनाव हार चुके ।
कहां जाएं ? कोई प्लेटफार्म तो चाहिए । पैर कहां रखें ? जजपा से अःदल ही अंदर दिग्विजय भी तैयार बैठे हैं राज्यसभा जाने के लिए जबकि भाजपा से सुभाष बराला , कैप्टन अभिमन्यु और ओमप्रकाश धनखड ही नहीं रामविलास शर्मा जी भी तैयार हैं । देखिए घमासान शुरू है और लाबिंग भी । कौन किसे पटखनी देकर राज्यसभा पहुंचता है ,आइए इंतजक करें । खेल चालू आहे ।