प्रसिद्ध समाजसेवक आर डी मलिक इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के संरक्षक मनोनीत

नई दिल्ली। सामाजिक संस्था इन्द्रप्रस्थ संजीवनी का प्रतिनिधिमंडल आज प्रसिद्ध समाजसेवक एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता आर डी मलिक से मिला। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा ने आर डी मलिक को संरक्षक मनोनीत किया। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने हनुमान जी की प्रतिमा एवं अंगवस्त्र भी उन्हें भेंट की। इस मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवक एवं संस्था के संरक्षक जगदीश भाटिया (मोदी जी), उपाध्यक्ष सरदार बलवीर सिंह, डॉ. बलजिंदर सिंह, नसीम अख्तर, संजीव गुप्ता, आशीष पांडे आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर आर डी मलिक ने कहा कि संरक्षक के रूप में दिल्ली की जनता की यथाशक्ति मदद करने की कोशिश करेंगे।
गौरतलब है कि इन्द्रप्रस्थ संजीवनी से आज की तारीख में 50 हजार से अधिक दिल्लीवासी स्वैच्छिक रूप से जुड़े हैं। संस्था मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे कि नमामि गंगे, स्वच्छता अभियान के प्रति जागरुकता फैलाने के काम करती रही है। इस क्रम में संस्था अब तक 8 लाख गंगाजल की बोतलें नि:शुल्क बांट कर उन्हें गंगा स्वच्छता की शपथ दिला चुकी है। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अरोड़ा की पहल पर आज वाराणसी के अस्सी घाट पर रोजाना संध्या आरती से पहले श्रद्धालुओं को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई जाती है। संस्था ने अभी हाल में अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण स्थल पर गंगाजल के 108 कलश अर्पित किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.