अमरनाथ यात्रा की पवित्र शुरुआत: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की ‘प्रथम पूजा’

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में वार्षिक श्री अमरनाथ जी यात्रा की पवित्र और पारंपरिक शुरुआत हो गई है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को पवित्र गुफा में ‘प्रथम पूजा’ कर इस धार्मिक यात्रा की औपचारिक शुरुआत की।

उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में लिखा गया: “हर हर महादेव! बाबा बर्फानी को नमन किया और पवित्र गुफा में ‘प्रथम पूजा’ की, जिसके साथ वार्षिक श्री अमरनाथ जी यात्रा की औपचारिक शुरुआत हुई। बाबा अमरनाथ जी हम सभी पर अपना दिव्य आशीर्वाद बनाए रखें।”

हर वर्ष आयोजित होने वाली यह यात्रा लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होती है। प्रथम पूजा अमरनाथ यात्रा के प्रारंभ की प्रतीकात्मक और आध्यात्मिक प्रक्रिया होती है, जिसे उपराज्यपाल द्वारा करने की परंपरा रही है।

इस बार की यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं की दृष्टि से विशेष प्रबंध किए हैं, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकें।

बाबा अमरनाथ की गुफा समुद्र तल से करीब 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां हर साल हिम से बने शिवलिंग के दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। यात्रा का यह पावन आरंभ, एक बार फिर श्रद्धा और विश्वास से परिपूर्ण वातावरण को दर्शाता है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.