नई दिल्ली। सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी, नए किस्से’ एक बार फिर एक संवेदनशील सामाजिक मुद्दे को लेकर चर्चा में है। आगामी एपिसोड्स में सखी (चिन्मयी साल्वी) एक हिट एंड रन केस में फंस जाती है। सड़कों पर रहने वाला एक बच्चा अचानक उसकी कार के सामने आ जाता है, जिससे हादसा हो जाता है। घबराई हुई सखी बच्चे को अस्पताल पहुँचाती है, लेकिन उसी समय यह दुर्घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। बच्चे की माँ पुलिस में शिकायत दर्ज कर देती है और सखी पर सिग्नल तोड़कर गाड़ी चलाने का आरोप लगता है।