सैमसंग का पहली बार रोबोटिक वैक्युम क्लीनर क्षेत्र में प्रवेश

 

गुरुग्राम। बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने देश में अपनी प्रीमियम रेंज के वैक्युम क्लीनर – बीस्पोक जेट™ लॉन्च किए हैं। छड़ी की तरह दिखने वाला यह कॉर्डलेस वैक्युम क्लीनर शक्तिशाली होने के साथ रोबोटिक जेट बॉट+ से भी लैस है। वैक्युम क्लीनर का यह नया उन्नत लाइन-अप खास तौर पर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए कस्टमाइज किया गया है, जो न सिर्फ सफाई से जुड़ी हर समस्या का आसान समाधान पेश करता है, बल्कि अपने शानदार डिजाइन के साथ घर के अलग-अलग हिस्सों के लिए बिलकुल फिट है। आधुनिक घरों के लिहाज से विकसित और डिजाइन की गई यह नई रेंज बहु-स्तरीय फिल्टरेशन सिस्टम के साथ 99.999% धूल-कण मुक्त सफाई सुनिश्चित करती है।

नया लाइन-अप 65,900 रुपये से शुरू होने वाली कीमत के साथ सैमसंग.कॉम, सैमसंग के एक्सक्लसिव स्टोर और नए सैमसंग शॉप ऐप के साथ प्रमुख ऑनलाइन स्टोर – अमेजॉन पर भी उपलब्ध होगा।

सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा, “एक सेहतमंद जीवनशैली के प्रति उपभोक्ताओं के रुझान में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। वैक्युम क्लीनर का हमारा नया लाइन-अप अपनी श्रेणी की सर्वोत्कृष्ट तकनीक पेश करता है और सफाई तथा सुविधा के साथ आंखों को लुभाने वाले खूबसूरत डिजाइन में उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं के अनुरूप है। एक ऑल-इन-वन क्लीन स्टेशन, 99.999% बहु-स्तरीय फिल्ट्रेशन सिस्टम, वाई-फाई कनेक्टिविटी, वॉयस कंट्रोल, और LiDAR सेंसर-आधारित नेविगेशन आधुनिक उपभोक्ताओं के लिए हमारे वैक्युम क्लीनर को सबसे बढ़िया विकल्प बनाते हैं। हमारे बीस्पोक जेट™ और जेट बॉट+ वैक्युम क्लीनरों के साथ हमें पूरा भरोसा है कि सफाई को बेहद आसान बनाकर हम उपभोक्ताओं की जीवनशैली को पहले से बेहतर बना पाएंगे।

बीस्पोक जेट™ एक ऐसे इनोवेटिव डिजाइन के साथ आता है, जो न सिर्फ अपनी श्रेणी का पहला है, बल्कि एक आसान और सेहतमंद सफाई का अभूतपूर्व अनुभव भी प्रदान करता है। अपने ऑल-इन-वन क्लीन स्टेशन™, जो वैक्युम क्लीनर को चार्ज करता है और अपने-आप डस्टबिन को खाली कर देता है, के अलावा बीस्पोक जेट हल्का है और पहले से ज्यादा प्रभावशाली सफाई के लिए अपने पूर्ववर्ती के मुकाबले ज्यादा उन्नत डिजिटल इनवर्टर मोटर से लैस है। इसका आकर्षक डिजाइन और स्टाइलिश लुक आपके रहने के कमरों और अन्य जगहों के साथ पूरी तरह घुल-मिल जाता है। दो वैरिएंट – बीस्पोक जेट™ प्रो एक्स्ट्रा, और बीस्पोक जेट™ पेट में उपलब्ध बीस्पोक जेट™ रेंज शक्तिशाली 210W सक्शन क्षमता के साथ आता है, जो उपभोक्ताओं को साफाई के साथ आराम भी प्रदान करता है। बीस्पोक जेट™ प्रो एक्स्ट्रा जहां मिडनाइट ब्लू कलर में पोछे के साथ आने वाले एक वैक्युम क्लीनर है, वहीं बीस्पोक जेट™ पेट वुडी ग्रीन रंग में आने वाला एक सूखा वैक्युम है।

इस नए लाइन-अप के साथ सैमसंग ने उपभोक्ताओं के लिए घर की नियमित साफ-सफाई को ऑप्टिमाइज करने के लिए इंटेलीजेंट सॉल्यूशंस के माध्यम से अत्याधुनिक इनोवेशन का प्रदर्शन करते हुए भारत में पहली बार रोबोटिक वैक्युम क्लीनर के क्षेत्र में प्रवेश किया है। रोबोटिक जेट बॉट+ डस्टबिन को अपने-आप खाली करने, स्मार्टथिंग्स ऐप के माध्यम से नियंत्रण और स्मार्ट कनेक्टिविटी, आवाज पहचानने और LiDAR सेंसर-आधारित नेविगेशन के लिए एक क्लीन स्टेशन के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.