गुड़िया सिंह
नई दिल्ली। सोशल एम्पावरमेंट विलेजर्स एसोसिएशन (सेवा) एवं इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिव्यांग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा की दिव्यांगता अभिशाप नहीं है बल्कि सशक्तिकरण जरुरी है। उन्होंने कहा की सरकारी योजनायें काफी है जिसे सामाजिक संगठन जनता तक पहुचांने में अहम् भूमिका निभा सकते हैं। वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती प्रतिभा जाजू ने कहा की दिव्यांग शरीर से हैं मष्तिष्क से नहीं उनके लिए भी अवसर बहुत हैं जरुरत है उन्हें अवसर का लाभ दिलाने में समाजिक संगठन अपना हाँथ बढ़ायें। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और विधान पार्षद डॉ संजय प्रकाश मयूख ने कहा की दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा भरी परी है जरुरत है है उसे और तरासने की। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डॉ सच्चिदानंद जोशी ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से दिव्यांगों में जोश बढ़ता है और वे आगे लिए प्रेरित होते हैं। जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा की मानवीय भूल से भी बहुत सारे दिव्यांग हो जाते हैं जैसे भोपाल गैस त्रासदी से कितने दिव्यांग हो गये। जिस पर सोचने की जरुरत है।
इस अवसर पर सेवा के सचिव कुमार ने कहा की दिव्यांगों को हॉस्टल, तकनीकी प्रशिक्षण रोजगार और स्वरोजगार के लिए सरकारी सहयोग जरुरी है। सरकार रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए निः शुल्क स्टॉल आवंटित करे साथ हीं दिल्ली एवं अन्य जगहों पर दिव्यांग हाट बनाकर दृष्टिहीन, मूक-बधिर और दिव्यांग के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये। इस अवसर पर पंडित संजीव अग्निहोत्री, गौरव गुप्ता, पारुल, पूर्व एसडीएम हुकुम सिंह, सीए सचिन गोयल, रचना कालरा, प्रतिक से रीटा सक्सेना, धुन फाउंडेशन की कविता कुमार, कोशिस से मृदुला सिंह, अभय कुमार, जयपुर से चंद्र प्रकाश, अमित अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह, डॉ डीसी प्रजापति उपस्थित थे। दिव्यांगों के गीत संगीत कार्यक्रम से लोग मंत्र मुग्ध हो गये। अन्य सामाजिक संगठन के लोगों ने दूसरे के साथ मिलकर दिव्यांगों की बेहतरी के लिए संकल्प लिए। रघुनाथ सिंह ने मंच का सफल संचालन किया।