तो 17 के बाद दिल्ली को पूरा खोलना चाहते हैं केजरीवाल ?

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 मई के बाद लॉकडाउन में ढील देने के संबंध में लोगों और विशेषज्ञों से मंगलवार को सुझाव मांगे। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार केन्द्र को इस संबंध में बृहस्पतिवार को प्रस्ताव भेजेगी।

केजरीवाल ने ऑनलाइन एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 17 मई के बाद क्या किया जाए इस संबंध में लोग उनकी सरकार को सुझाव भेज सकते हैं। अच्छे सुझावों पर विशेषज्ञों और डॉक्टरों से चर्चा की जाएगी। सुझाव टोल-फ्री नंबर 1031 , व्हाट्सएप नंबर 8800007722, या delhicm.suggestions@gmail.com पर बुधवार शाम पांच बजे तक भेजे जा सकते हैं।

केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा था कि निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर राष्ट्रीय राजधानी में आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जानी चाहिए। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 17 मई के बाद दिल्ली को पूरी तरह से खोलना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.