पानी के लिए दिल्ली में हो-हल्ला, दिल्ली सरकार का रही है पानी सत्याग्रह

 

नई दिल्ली। दिल्ली के लिए पानी की मांग को लेकर जल मंत्री आतिशी ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता केजरीवाल ने मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल का संदेश पड़ कर सुनाया तथा राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह एवं दिल्ली के तमाम विधायक एवं निगम पार्षद और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में जल मंत्री आतिशी ने कहा कि पानी सत्याग्रह के पूर्व, राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। दशकों पहले, बापू ने स्वदेश के लिए, आम लोगों के अधिकार के लिए सत्याग्रह का रास्ता अपनाया था। आज उनके दिखाए पथ पर चलते हुए, मैं दिल्ली के लोगों को हरियाणा से उनके हिस्से का पानी दिलवाने के लिए अनशन पर बैठ रही हूँ। जब तक मेरे दिल्लीवालों को हरियाणा से उनके हक़ का पानी नहीं मिल जाता, तबतक ये सत्याग्रह जारी रहेगा।

इससे पहले सुनीता केजरीवाल, दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज तथा AAP सांसद संजय सिंह राजघाट जाकर वापस लौटे। AAP का आरोप है कि हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.