प्रयागराज। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान काशी में काशी तमिल संगमम 3.0 उद्घाटन के बाद ट्रेन का सफर करते हुए संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। स्टेशन पर उनका भव्य हुआ।
रविवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ उन्होंने संगम में स्नान किया। वोट पर सवार होकर उन्होंने साइबेरियन पक्षियों को दाना भी खिलाया। वहां मौजूद अधिकारियों से कुंभ की व्यवस्थाओं पर भी पूरी जानकारी ली। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संगम में स्नान के बाद कहा, ‘‘संगम में स्नान कर आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा और एकता का सबसे बड़ा संगम है।’’
उन्होंने महाकुंभ लगे ODOP कैंप का भ्रमण किया। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार एक जनपद-एक उत्पाद योजना (ODOP) के तहत राज्य के विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक स्तर पर ले जाने, इन उत्पादों से जुड़े कामगारों को आगे बढ़ाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित करने की दिशा में सराहनीय प्रयास कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने “एक जिला-एक उत्पाद” प्रदर्शनी से कुशीनगर जनपद के प्रसिद्ध केले के रेशे से बने कालीन की खरीदारी भी की।