महिला दिवस पर महिला हस्तियों को सम्मानित किया

नई दिल्ली । हेल्दी यूनिवर्स फाउंडेशन एवं राजनीति की पाठशाला ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया और इस मौके पर राजनीति, कला-फिल्म, शिक्षा, खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर चुकी 51 महिलाओं को ‘वूमेन एक्सलेंस अवार्ड-2019’ से नवाजा गया। पुरस्कार पाने वाली महिला हस्तियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसा मंच है जो उनका मनोबल बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि इससे हमें और बेहतर काम करने की मिलती है। इस मौके पर कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए जो महिलाओं पर केंद्रित थे। कार्यक्रम के संयोजक अजय पांडे ने बताया कि इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजकों में से एक एस-टू-एस क्लासेस ने ऑनलाइन लर्निंग ऐप जारी किया। यह एक ऐसा ऐप है जो ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए एक बेहतर मार्गदर्शन साबित होगा। पुरस्कार पाने वाली महिलाओं में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डा. रूचिरा ढींगरा, पीडब्लूडी कर्मी मधु शर्मा, मैनेजमेंट की टीचिंग से जुड़ी सपना आर्य आदि मुख्य थीं। इस मौके पर आए खास मेहमान मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह और आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा ने भी विचार रखे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.