कोरोना वायरस: फोर्ड ने भी भारतीय कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा

नयी दिल्ली। वाहन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर भारत के 10 हजार कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के हालिया दिनों के आकलन से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले के अलग दिशा में बढ़ जाने का पता चलता है। कंपनी लोगों को सुरक्षित रखने तथा अपने आस-पास कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये तत्काल कदम उठा रही है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अत: फोर्ड इंडिया एंड ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज समेत 10 हजार से अधिक कर्मचारियों को सोमवार से (16 मार्च से) घर से काम करने को कहा गया है। यह सुविधा सिर्फ उन कर्मचारियों को नहीं मिलेगी, जिनका काम कंपनी के संयंत्रों में आये बिना हो ही नहीं सकता है।’’ इससे पहले एक अन्य वाहन कंपनी वॉल्वो भी इसी तरह की घोषणा कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.