शेख सराय फेज-वन के लोगों की समस्याओं को सुनकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, होगा समस्याओं को अंत

 

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में स्थानीय समस्याओं को लेकर जनता परेशान है। शेख सराय फेज-वन के लोगों ने भी कुछ स्थानीय समस्याओं को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री व ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सौरभ भारद्वाज से निवेदन किया था। जनता की समस्याओं को देखने-समझने के लिए मंत्री सौरभ भारद्वाज चिराग दिल्ली वार्ड के पार्षद कृष्ण जाखड़ के साथ आए। शेख सराय फेज-वन में उन्होंने दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को बुलाया और एमआईजी कॉलोनी की समस्याओं को जाना। मंत्री ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं को समाधान करने के लिए कहा।
दरअसल, शेख सराय फेज-वन के एमआईजी कॉलोनी के निवासियों ने घरों के सामने इंटर लॉकिंग टाइल्स की खराब हालत, पार्को में असामाजिक लोगों की आवाजाही, स्ट्रीट लाइट की समस्या के बारे में दिल्ली सरकार के मंत्री को विस्तार से बताया। साथ ही मीरा आरडब्ल्यूए के सदस्यों कॉलोनी में सुरक्षा के मद्देनजर नए सीसीटीवी कैमरों को लगाने की मांग की। समस्याओं को सुनने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने टाइल्स बदलवाने/वर्क आर्डर में बदलाव के लिए मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को तुरंत आदेश दिया।
इसके अलावा कॉलोनी में सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन पार्कों की दीवारों पर कंटीले तार लगवाने के साथ ही स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने के लिए बोला है। समुचित मात्रा में सीसीटीवी लगाने की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि ये अगले एक दो महीनों में लग जाएंगे। कॉलोनी की मेनरोड पर रम्बल स्ट्रिप भी लगेंगी।
मालवीय नगर पुलिस के अधिकारियों से बात कर इस इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात की।पुलिस अधिकारियों ने तुरंत ही इस इलाके के आसपास पेट्रोलिंग बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही कॉलोनी के लोगों ने अपनी अन्य समस्याओं को मंत्री जी के सामने रखा।
कॉलोनी में नई टाइल्स लगाने के काम की शुरूआत नारियल तोड़ने के साथ हुई। स्थानीय विधायक व दिल्ली के पर्यटन मंत्री ने कॉलोनी के निवासियों से अपने इलाके में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने को कहा। इस आयोजन में उनके मंत्रालय से सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.