बिग गंगा की यादगार शाम-इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्‍म अवॉर्ड्स (आईबीएफए) 2019

 

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नया साल आने वाला है। इसका जश्न मनाएं बिग गंगा पर। नंबर 1 भोजपुरी चैनल, बिग गंगा की प्रस्‍तुति ‘इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्‍म अवॉर्ड्स (आईबीएफए) 2019 में सितारे मंच पर उतर आये हैं। इस अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन सिंगापुर में किया गया। वह शाम अपने अनूठे वादे- ‘भोजपुरी बमकी सिंगापुर गमकी’ पर कायम रहा और भोजपुरी के साथ साथ बॉलीवुड सितारों की भी सबसे बड़ी परफॉर्मेंस देखने का मौका मिला। दर्शकों के लिये बिग गंगा ‘आईबीएफए’ 2019 का प्रसारण 31 दिसंबर, शाम 7 बजे स्‍पेशल न्‍यू ईयर ईव कार्यक्रम के रूप में बिग गंगा चैनल पर किया जायेगा।

टेलीजिवन प्रस्तुति में दर्शक भोजपुरी इंडस्‍ट्री के कुछ बड़े नामों का दीदार कर सकते हैं। ये सितारे एक साथ एक ही मंच पर कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस पेश करेंगे। भोजपुरी का गर्व निरहुआ ने मंच पर अविश्वनीय प्रस्तुति का उदाहरण दिया और विदेशी धरती पर लाखों दिलों को जीतते हुए दिखे। ग्‍लैमर का यह स्‍तर और भी ज्‍यादा बढ़ता हुआ नज़र आयेगा, जब भोजीवुड की सुपरस्‍टार, आम्रपाली दुबे अपने डांस मूव्‍स से सबको लुभायेंगी। कार्यक्रम की इस शाम सिंगापुर में आधे से ज्‍यादा भोजीवुड इंडस्‍ट्री की भागीदारी देखने को मिली। इस अवसर पर पवन सिंह, मधु शर्मा और चिंटू पांडेय ने भी धमाकेदार परफॉरमेंस से सबका दिल जीत लिया ।

 

 

बिग गंगा आईबीएफए2019 का प्रसारण 31 दिसंबर, शाम 7 बजे

 

एक ही छत के नीचे पूरी भोजीवुड इंडस्‍ट्री के जमा होने के अलावा; कार्यक्रम की इस शाम बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति भी देखने को मिलेगी, जोकि इस कार्यक्रम की चकाचौंध को और भी बढ़ा रहे थे। बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोने ने अपनी मौजूदगी और अपने कुछ हिट गानों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस से हर किसी को अपना दीवाना बन लिया। बॉलीवुड की शानदार शख्सियत सनी देओल को खूबसूरत जरीन खान के साथ शिरकत करते हुए दर्शक देख पायेंगे।

मनोरंजन को और भी बढ़ाते हुए, रवि किशन, निरहुआ ने दर्शकों के लिये इस शाम को और भी यादगार बना दिया। यह शाम केवल डांस और म्‍यूज़िक तक ही सीमि‍त नहीं, बल्कि कृष्‍णा अभिषेक और किकू शारदा की मजेदार जोड़ी हंसी का धमाका करते हुए दर्शकों को गुदगुदाने वाले हैं। बिग गंगा के दर्शक अपने टेलीविजन स्‍क्रीन पर 31 दिसंबर की शाम इस सारे मनोरंजन और ग्‍लैमर का लुत्‍फ उठा सकते हैं।

इस भव्‍य अवॉर्ड कार्यक्रम को होस्‍ट किया रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और मधु शर्मा जैसी नामचीन हस्तियों ने। दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, पवन सिंह, मधु शर्मा और चिंटू पांडेय ने धमाकेदार परफॉरमेंस दिया । इस शाम काजल राघवानी, मधु शर्मा, रितेश पाण्‍डेय, सपना गिल जैसे सितारे भी मौजूद थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.