कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान किया : नरेंद्र मोदी

गुजरात के भुज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। मुझ पर कीचड़ फेंकने वालों का मैं आभारी हूं, क्योंकि कमल तो कीचड़ में खिलता है : नरेंद्र मोदी

भुज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार को भुज में अपनी पहली रैली में उन्होंने कांग्रेस और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं कीचड़ उछालने वालों का आभारी हूं, क्योंकि कमल तो आखिरकार कीचड़ में ही खिलता है. मुझे बुरा नहीं लगेगा अगर मुझ पर और ज्यादा कीचड़ उछाला जाता है. विरोधी जितना ज्यादा कीचड़ उछालेंगे, कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) उतना ज्यादा खिलेगा.’ उन्होंने गुजरात को अपनी आत्मा और भारत को परमात्मा बताया. भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह विकास और वंशवाद के बीच की लड़ाई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान किया, गुजरात के लोगों ने फिर भी उन्हें माफ कर दिया, लेकिन उनकी प्रतिष्ठा पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे.’ कांग्रेस पर नकारात्मकता फैलाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरी उनसे अपील है कि यह सब बंद कर दें. उनके पास नीति, नियत, नेता और नाता नहीं है.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हम सत्ता के लिए नहीं, बल्कि 125 करोड़ भारतीयों की सेवा करने के लिए यहां हैं. हम भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर गुजरात के विकास को लेकर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने कच्छ में नर्मदा का पानी नहीं आने दिया. क्या हो जाता अगर 30 साल पहले कच्छ में नर्मदा का पानी आ जाता?’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘कच्छ एक ऐसी जगह है जहां एक तरफ तो रेगिस्तान और दूसरी तरफ पाकिस्तान है. किसी ने कभी सोचा नहीं था कि यहां खेती होगी, लेकिन हम दरिया ले आए.’ नोटबंदी की आलोचना पर उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी से कांग्रेस खुश नहीं है. लेकिन मैं सरदार पटेल की धरती से हूं, किसी को देश को लूटने नहीं दूंगा. गरीबों को उनका हिस्सा जरूर मिलेगा.’ गुजरात में विधानसभा के लिए नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान होना है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.