नई दिल्ली। वीजा परामर्श सेवाएं देने वाली बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 46.7 प्रतिशत बढ़कर 127.9 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को इस तिमाही नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 87.2 करोड़ रुपये था।चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर, 2024) में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 64.2 प्रतिशत बढ़कर 394.4 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 240.2 करोड़ रुपये था। आलोच्य अवधि में कंपनी की परिचालन आय 22.1 प्रतिशत बढ़कर 1500.5 करोड़ रुपये हो गई जो अप्रैल-दिसंबर, 2023 के दौरान 1,229.1 करोड़ रुपये थी। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा कि कंपनी का नौ महीने का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 के 325.6 करोड़ रुपये को पार कर गया है। उन्होंने कहा, “कंपनी ने इस तिमाही के दौरान भी उल्लेखनीय प्रदर्शन जारी रखा है, जो सभी प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि को बताता है।
बीएलएस इंटरनेशनल की परिचालन आय दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 512.8 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 437.9 करोड़ रुपये थी।