नई दिल्ली। सही प्रोडक्ट्स का चुनाव कर ऐक्टिव लाइफस्टाइल को और भी बेहतर बनाने के नजरिये के साथ, ब्रैंड लावी स्पोर्ट ने हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह को अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है। सुपरस्टार रणवीर के साथ यह सहयोग, स्टाइल को लेकर जागरूक आज के दौर के युवाओं की एथलीशर मांगों को पूरा करने की लावी स्पोर्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही यह ब्रैंड अपने मौजूदा ग्राहकों के साथ भी उतना ही प्रासंगिक बना हुआ है। ऐक्टिव लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने की ब्रैंड की मूल सोच पर निर्मित, लावी स्पोर्ट का लक्ष्य ग्राहकों को ऐसे बैग्स देना है जो टिकाऊपन, स्टाइल और ज्यादा सुरक्षा की पेशकश कर ग्राहकों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सके। कंटेम्पररी, वर्सेटाइल और नए जमाने के प्रोडक्ट्स की एक विशाल रेंज से लैस, लावी स्पोर्ट ब्रैंड में कई तरह के प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जैसेकि बैगपैक्स, डफल बैग्स, लैपटॉप बैग्स, वॉलेट, इत्यादि। ये प्रोडक्ट्स वीकेंड गेटअवे या वैकेशन, ऑफिस, जिम या फिर जहां भी आप जाना चाहें, उसके लिए बिलकुल परफेक्ट है। रणवीर, डिजिटल तथा सोशल मीडिया पर मौजूद ढेर सारे विज्ञापनों के जरिए, ब्रैंड के मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ-साथ सबसे नए कलेक्शन का भी प्रचार करते नजर आएंगे।
इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए, सीईओ और फाउंडर, लावी एंड लावी स्पोर्ट, आयुष तैनवाला ने कहा, “लावी स्पोर्ट में हमने हमेशा ही कुछ बेहतरीन करने पर फोकस किया है और हम उच्च उदाहरण स्थापित करना चाहते हैं। हम समझते हैं कि यह बाजार कितना विविधतापूर्ण है और हम ऐसे नए ट्रेंड्स लेकर आना चाहते हैं जो हमारे ग्राहकों को अपनी तरफ खींच सके। तो यह उपयुक्त है कि हम एक ऐसे व्यक्ति को लावी स्पोर्ट में लेकर आएं हैं, जो हमेशा से हर कदम पर उत्कृष्टता के नए उदाहरण स्थापित कर रहा है। रणवीर सिंह को इस परिवार का हिस्सा बनाते हुए हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है। वह एक अचीवर हैं, एक फैशन आइकन हैं, टैलेंट का पावरहाउस हैं और एक ऐसे कमाल के व्यक्ति हैं, जो जिंदादिली की मिसाल हैं और हर भारतीय युवा उनकी तरह बनना चाहता है। वो आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, जुनूनी हैं और आधुनिक भारतीय ग्राहक की सोच का प्रतीक हैं। हमारा मानना है कि लावी स्पोर्ट के लिए वो बिलकुल सही पसंद हैं। लावी स्पोर्ट और रणवीर एक साथ, जेन-नेक्स्ट ग्राहकों के लिए एक शानदार कॉम्बिनेशन हैं। इस साझेदारी के साथ हमारा ब्रैंड, भारतीयों की एथलीशर से जुड़ी जरूरतों को पूरा करते हुए सही प्रोडक्ट्स के साथ ऐक्टिव लाइफस्टाइल जीने के लिए प्रेरित करना चाहता है।”
लावी स्पोर्ट की छवि की तरह ही, रणवीर सिंह ने हमेशा ही अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग स्किल, सबको अपनी तरफ खींच लेने के आकर्षण और फैशन तथा स्टाइल की बेजोड़ समझ के साथ दर्शकों को हमेशा ही लुभाया है। इस वजह से ही रणवीर ब्रैंड का प्रतिनिधित्व करने और लावी स्पोर्ट रेंज को पसंदीदा विकल्प बनाने के लिए बिलकुल सही विकल्प हैं। उनका बेहतरीन काम, बहुमुखी प्रतिभा और उत्साह से भरी पर्सनैलिटी, ब्रैंड द्वारा अपने प्रोडक्ट्स के लिए हाई-क्वालिटी एवं भविष्य के अनुकूल डिजाइन की दिशा में लगातार किए जा रहे नवाचार एवं प्रतिबद्धता से काफी मिलती है। ब्रैंड के विस्तृत पोर्टफोलियो के साथ रणवीर के जादुई आकर्षण को शामिल करते हुए, लावी स्पोर्ट का लक्ष्य तरक्की के इस रास्ते पर यूं ही बढ़ते जाना और भारत के विशाल एसेसरीज बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाना है।
सुपरस्टार रणवीर सिंह कहते हैं, “लावी स्पोर्ट जैसे ब्रैंड के साथ जुड़कर मैं बहुत खुश हूं, जिसने हर किसी के स्टाइल और पसंद के अनुसार बड़ी ही सहजता से स्टाइल, फंक्शनेलिटी और आराम को शामिल किया है। उनके प्रोडक्ट्स की विविधता अलग-अलग जरूरतों और मौकों के लिए उन्हें एक जरूरी एसेसरी बनाती है, चाहे ट्रैवल करना हो या फिर हर दिन इस्तेमाल करना हो। उनके मॉडर्न डिजाइन ना केवल आराम, सुरक्षा और मल्टी-फंक्शनैलिटी प्रस्तुत करते हैं, बल्कि बेहद ही आसान इस्तेमाल के विकल्प भी देते हैं, जो इन बैग्स को आज के दौर के युवाओं के सफर का सबसे पसंदीदा बैग बनाता है। ब्रैंड की वर्सेटिलिटी के सिद्धांत को अपनाते हुए, लावी स्पोर्ट आपकी सभी जरूरतों के लिए एक ही समाधान देता है। एक ही बैग हर जरूरत को पूरा करता है। इस ब्रैंड के साथ एक प्रेरणादायक और रोमांचक सफर की शुरूआत करने के लिए मैं वाकई बेहद उत्सुक हूं।”