दिल्ली सरकार ने स्कूलों से सुबह की सभा निलंबित करने के लिए कहा

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियात के तौर पर दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को सुबह की सभा निलंबित करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को अगले आदेश तक कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति व्यवस्था को फिलहाल बंद करने की सलाह दी है।

सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्राचार्यों को लिखे एक पत्र में निदेशालय ने कहा है, ‘‘स्कूल में सभा आयोजित न करें। अगले आदेश तक कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक से उपस्थिति दर्ज कराने से भी रोकें।’’ राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल जाना आवश्यक है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 31 मामले की पुष्टि हुई है, जिनमें से तीन मामले दिल्ली से हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.