दिल्ली परिवहन निगम के साथ मिलकर मदर डेयरी ने दिल्ली में किया विस्तार


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तपती गर्मी से बस यात्रियों और दिल्ली के स्थानीय लोगों राहत देने के उददेश्य से दिल्ली परिवहन निगम और मदर डेयरी एक करार किया है जिसके तहत अब मदर डेयरी के शीतल उत्पाद लोगों को उपलब्ध हो सकेंगे। डेयरी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मदर डेयरी ने दिल्ली परिवहन निगम के डिपो परिसर में लोगों कियोस्क स्थापित करने के लिए डीटीसी के साथ करार किया है। इसके तहत 31 कियोस्क स्थापित करने के लिए स्थान आवंटित करके 21 जगहों पर डीटीसी के बस डिपो, टर्मिनलों, कॉलोनियों आदि नए बिक्री केंद्रों यानि कियोस्क स्थापित कर उनका संचालन शुरू कर दिया गया हैं। इनमें कालकाजी, नेहरू प्लेस, श्रीनिवासपुरी डिपो, जलविहार बस डिपो, सरोजिनी नगर डिपो, इंद्रप्रस्थ एस्टेट बस डिपो, सुभाष प्लेस बस डिपो, राजघाट डिपो, आजादपुर टर्मिनल, रोहिणी सेक्टर-छह और रोहिणी सेक्टर-सोलह, जहांगीरपुरी डिपो, बंदा बहादुर मार्ग डिपो, उत्तम नगर डिपो, सुल्तानपुरी डिपो, केशोपुर डिपो, हसनपुर, ईस्ट विनोद नगर, करावल नगर डिपो और दिलशाद गार्डन डिपो शामिल हैं। शेष 10 कियोस्क चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। कियोस्क में मदर डेरी के सभी दुग्ध उत्पादों के साथ ही सफल एवं धारा के सभी  उत्पाद उपलब्ध होंगे। ग्राहकों की सुविधा के लिए इन बिक्री केंद्रों यानि कियोस्क पर डिजिटल तरीके से भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। डीटीसी की दिल्ली व एनसीआर की सेवाओं में रोज लगभग 32 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में मदर डेरी के साथ यह समझौता बड़ी संख्या में लोगों को सुविधा प्रदान करेगा। मदर डेरी वर्तमान समय में दिल्ली व एनसीआर में 900 बूथ व 250 कियोस्क का परिचालन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.