हीरो इलेक्ट्रिक राजस्थान में मेगा इलेक्ट्रिक वाहन मैनुफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगा; राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

 

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी, हीरो इलेक्ट्रिक ने राजस्थान सरकार के साथ एक मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत कंपनी दो मिलियन यूनिट्स की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ अपना मेगा इलेक्ट्रिक वाहन मैनुफैक्चरिंग हब स्थापित करेगी। इस एमओयू पर हस्ताक्षर इन्वेस्ट राजस्थान समिट में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और श्री नवीन मुंजल, मैनेजिंग डायरेक्टर, हीरो इलेक्ट्रिक की मौजूदगी में किए गए।

सालारपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित, यह अत्याधुनिक मैनेफैक्चरिंग यूनिट 170 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में विस्तृत होगी और 2023 के अंत तक कमर्शियल उत्पादन शुरू कर देगी। इस आगामी सुविधा में आधुनिक उपकरण, रोबोटिक्स, और अभिनव टेक्नॉलॉजी उपलब्ध होंगी और यहाँ पर सोलर एनर्जी जैसे सतत व अक्षय संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। यहां पर 1200 करोड़ रु. से ज्यादा का अनुमानित निवेश किया जाएगा और नौकरी के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसरों का सृजन होगा। साथ ही यह पहल राजस्थान को ओईएम और अनुषंगियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण का नया केंद्र बनाने की ओर ले जाएगी।

हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर, नवीन मुंजल ने कहा, ‘‘कार्बन-फ्री मोबिलिटी की ओर अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए हमें सोलारपुर, राजस्थान में अपनी नई मैनुफैक्चरिंग सुविधा की घोषणा करने की खुशी है। हम अपना तीसरा ग्रीनफील्ड प्लांट स्थापित करने में राजस्थान सरकार के सहयोग के आभारी हैं, जिससे सालारपुर औद्योगिक क्षेत्र में सर्कुलर अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने में मदद मिलेगी। यह मेगा मैनुफैक्चरिंग सुविधा भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए हमारे क्षमता निर्माण के प्रयासों का हिस्सा है। इसके द्वारा राज्य क्लीन मोबिलिटी समाधान की ओर बढ़ेगा और इकॉलॉजिकल टूरिज़्म को बढ़ावा मिलेगा।’’

हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ, सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘इस मेगा साईज़ की ग्रीनफील्ड सुविधा और बड़े बजट ने हमें इस राज्य में मौजूद क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल कर स्थानीय कारीगर कार्यबल की कारीगरी और रोबोटिक आर्म्स के ऑटोमेशन के मिश्रण द्वारा एनर्जी एफिशियंट ग्रीन मैनुफैक्चरिंग प्रक्रियाएं प्रस्तुत करने का अवसर दिया है। हमारे साथ राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए बहुत सक्रिय है और हम उत्तर भारत में सबसे बड़ा एवं सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने में सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे, जिससे अनुषंगियों का संपूर्ण परिवेश सालारपुर के आस-पास ग्रामीण इलाकों के संपूर्ण विकास में मदद करेगा। यह राज्य ग्लोबल टूरिज़्म में काफी लोकप्रिय स्थान है और हम इसमें सस्टेनेबिलिटी को शामिल करने में अपना पूरा योगदान देंगे।’’

‘मेक-इन-इंडिया’ के विज़न को बढ़ावा देने के लिए इस सुविधा में सभी मौजूदा और आगामी हीरो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का निर्माण किया जाएगा। इसका उद्देश्य सालारपुर सुविधा में अपेक्षित उत्पादन क्षमता को हासिल करने के लिए सप्लाई चेन को स्ट्रीमलाईन करना है। हीरो इलेक्ट्रिक ग्राहकों की अद्वितीय मांग को पूरा करने के लिए अपनी विविध उत्पाद श्रृंखला द्वारा भारत में पिछले 15 सालों से मोबिलिटी को इलेक्ट्रिफाई कर रहा है। कंपनी भारत में अपना विस्तार करती रहेगी, एक मजबूत परिवेश का विकास करेगी और पीजीओ को क्लीन एवं ग्रीन मोबिलिटी समाधानों के लिए प्रशिक्षित करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.