नई दिल्ली। दुनिया में मोटरसाइकल और स्कूटर की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प ने आज नई दिल्ली में अपने पहले ‘प्रीमिया’ स्टोर का उद्घाटन किया है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को प्रीमियम बनाने की अपनी रणनीति के अनुसार आगे बढ़ रही है।
यह स्टोर नरैना इंडस्ट्रियल एरिया के प्रमुख ऑटो-हब में स्थित है। यहाँ आठ मॉडल डिस्प्ले किये गये हैं और हीरो, विडा तथा हार्ले-डेविडसन के उत्पादों के लिये अलग-अलग ज़ोन हैं।
हीरो मोटोकॉर्प देशभर में इन प्रीमियम स्टोर्स की उपस्थिति का तेजी से विस्तार कर रही है। अभी देश के 35 शहरों में इसके 40 से ज्यादा प्रीमिया स्टोर्स हैं।
हीरो प्रीमिया स्टोर्स का वास्तुशिल्प आधुनिक है, इसकी डिजाइन आकर्षक है और यह नये जमाने की दिलचस्प डिजिटल टेक्नोलॉजीज से लैस हैं। हमारे प्रीमियम सेल्स कंसल्टेंट्स की टीम, जो बेहतरीन और पेशेवर तरीके से प्रशिक्षित हैं, ग्राहकों को व्यक्तिगत और खास तरीके से सलाह देती है। प्रीमिया सर्विस प्रीमियम अनुभव सुनिश्चित करती है और विशेष तकनीकी विशेषज्ञों के माध्यम से सर्विस का आनंददायक अनुभव देती है।
उद्घाटन समारोह में हीरो मोटोकॉर्प के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. पवन मुंजाल ने पहले आने वाले ग्राहकों को मैवरिक 440, विडा वी1 और हार्ले-डेविडसन एक्स440 की चाबियाँ सौंपी।
हीरो प्रीमिया स्टोर्स में हीरो मोटोकॉर्प की प्रीमियम मोटरसाइकल्स को डिस्प्ले में रखा गया है। इनमें मैवरिक 440, हार्ले-डेविडसन एक्स440, करिज़्मा एक्सएमआर, एक्सपल्स 200 4वी, एक्सट्रीम 160आर और विडा वी1 शामिल हैं। इन दुकानों में हीरो मोटोकॉर्प तथा हार्ले-डेविडसन की मर्चेंडाइज़ और एसेसरीज़ भी मिलती हैं।
********