ब्रहमा कुमारी शिवानी द्वारा माता पिताओ के लिए इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन

नई दिल्ली। गर्भवस्था के दौरान होने वाली परेशानियाँ एवं उससे जूडी समस्याओ को बताते हुए ब्रहमा कुमारी शिवानी ने गुडगाँव स्तिथ सीके बिड़ला अस्पताल फॉर वूमेन मे इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया। जिसमे लगभग 170 लोगो ने भाग लिया। सत्र मे उन्होने मुख्य समस्याओ पर चर्चा कर बताया की महिलाओ को प्रेगनेंसी के समय पॉजिटिव और शांत दिमाग रखना चाहिए जो की बच्चो के मानसिक विकास मे मदद करता है ,सुबह आधे घंटे की वॉक करे जो की बच्चे की शारीरिक विकास के लिए लाभ दायक है , धूम्रपान और मदिरापान के सेवन से बचे , तनाव ग्रस्त ना रहे ,खान पान का विशेष ध्यान रखे , प्रेगनेंसी को मन से अपनाये।

ब्रहमा कुमारी शिवानी ने आगे बताया कि भारतीय महिलाओ मे अक्सर ऐसा देखा गया है कि योग ,व्यायाम ,खान पान मे कमी ,कम नींद लेने के कारण , शरीर मे खून की कमी की वजह से बच्चे विकलांग ,जन्म के दौरान निमोनिया से पीड़ित हो रहे है , हाई डोज़ एंटीबायोटिक दवाइयों और माता पिता मे कम बातचीत से भी बच्चो पर प्रभाव पड़ता है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.