नई दिल्ली। इंडियन मोटरसाइकिल के प्रशंसकों का इंतजार खत्म करते हुए अमेरिका की इस पहली मोटरसाइकिल कंपनी ने अपने बहुप्रतीक्षित मॉडल ’फ्लैट ट्रैकर फॉर द स्ट्रीट्स’ इंडियनो एफटीआर 1200 एस तथा एफटीआर 1200 एस रेस रेप्लिका की कीमतों की घोषणा करके इनकी बुकिंग लेना आरंभ कर दिया है। इस स्ट्रीट और रेसिंग मशीन को प्रि-बुक करने के लिए इच्छुक ग्राहक देश भर में किसी भी इंडियन मोटरसाइकिल डीलरशिप पर रु. 2,00,000 की बुकिंग राशि जमा कर सकते हैं। इंडियनो एफटीआर 1200 एस तथा एफटीआर 1200 एस रेस रेप्लिका की कीमतें क्रमशः रु. 14.99 लाख और रु. 15.49 लाख (एक्स-शोरूम) हैं।
चैम्पियनशिप विजेता एफटीआर 750 रेस बाइक से प्रेरित नई एफटीआर सिरीज़ को भरोसेमंद परफॉरमेंस के लिए नवीनतम टेक्नोलॉजी से इंजीनियर किया गया है। शक्तिशाली नई लिक्विड-कूल्ड 1203सीसी वी-ट्विन इंजन से युक्त और 120 हॉर्सपावर की ताकत पैदा करने वाली एफटीआर सिरीज़ तेज़, चपल और रोमांचक है। इंडियनो एफटीआर 1200 एस तथा एफटीआर 1200 एस रेस रेप्लिका की खासियतें ये हैं कि यह स्पोर्टी है, अपराइट राइडिंग पोज़िशन और चुस्त हैंडलिंग से युक्त है, यह उन राइडरों के लिए है जो सड़क पर नियंत्रण रखते हुए चलाते हैं। एफटीआर 1200 एस में प्रीमियम फीचर हैं जिनमें शामिल हैं- बॉश स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6-ऐक्सिस इनर्शियल सेंसर और सेलेक्टेबल राइडिंग मोड के साथ, ये सभी चमकीले 4.3 इंच कलर टचस्क्रीन डैश द्वारा नियंत्रित होते हैं। इंडियनो एफटीआर 1200 एस तथा एफटीआर 1200 एस रेस रेप्लिका की बुकिंग आरंभ हो चुकी है और इनकी डिलिवरी अप्रैल 2019 से होगी।