नई दिल्ली। इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन लिमिटेड ने गुरुवार को नई दिल्ली में एक दिवसीय स्पोर्ट्स कॉनक्लेव 2018 का आयोजन किया। इस में उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जो अपने शुरूआती दिनों से कंपनी से जुड़े हुए थे और जिन्होंने खेल के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है। इस मौके पर इंडियन आॅयल ने देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई पहलों की भी घोषणा की। इन कॉनक्लेव में इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन का हिस्सा रहे 60 से अधिक खिलाड़ियों ने उपस्थिति दर्ज की जिनमें शामिल थे: मानिका बत्रा, रोहन बोपन्ना, पी कश्यप, ए शरद कमल, आदित्य तारे, रविकांत शुक्ला, अपर्णा बालन, एन. सिक्की रेड्डी, एस आर अरुण विष्णु, चंद्रोदय एन सिंह आदि।
इस कॉनक्लेव के दौरान इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन लिमिटेड के निदेशक (मानव संसाधन) रंजन के महापात्रा ने कंपनी की खेल नीति का ब्यौरा पेश किया और बताया कि देश में खेलों को सहयोग देने के लिए कंपनी की भावी योजनाएं क्या हैं।
इस अवसर पर श्री महापात्रा ने कहा कि इंडियन आॅयल के लिए खेल महज ब्रांड इक्विटी निर्मित करने का जरिया नहीं है बल्कि यह एक महत्वपूर्ण साधन है जिसके जरिए कॉपोर्रेशंस तथा राष्ट्र के नेताओं का निर्माण होता है। खेल इंडियन आॅयल के मूल फलसफे का अभिन्न हिस्सा है और हम तीन दशकों से खिलाड़ियों को सहयोग कर रहे हैं। अभी हम जिन दस खेलों में सहयोग दे रहे हैं उनके अलाव अब हम वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, तीरंदाजी, कुश्ती व कबड्डी को मदद देने की योजना बना रहे हैं। उभरते खिलाड़ियों को मौके देने के मंत्र के साथ-साथ हम उनके लिए प्रशिक्षण और राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में हिस्सा लेने को सुगम बनाते रहेंगे जिससे कि वे देश के लिए और कॉपोर्रेशन के लिए भी सम्मान अर्जित कर के लाएं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खेल, इंडियन आॅयल की सामाजिक प्रतिबद्धताओं का अहम हिस्सा हैं और हमारी कोशिश है कि जमीनी स्तर पर खेल क्रांति लाई जाए। हमारी कॉपोर्रेशन ग्रामीण इलाकों में खेलों को बढ़ावा देने में सक्रियता से जुटी है और हमारी योजना सरकारी स्कूलों में कोचिंग सुविधाएं व किट्स मुहैया कराने की है। इंडियन आॅयल का लक्ष्य है कि पूर्व खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग देकर युवा खिलाड़ियों को तराशें ताकि वे देश के भावी सितारे बनें। उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन आॅयल समय के साथ-साथ निरंतर मजबूत बन कर उभरी है, इसके सितारों ने देश को और कॉपोर्रेशन को भी, गर्व से अभिभूत कर दिया है। यह स्पोर्ट्स कॉनक्लेव 2018 इन्हीं अद्वितीय खिलाड़ियों का उत्सव है। इंडियन आॅयल के खिलाड़ी और कॉर्पाेरेशन का वरिष्ठ प्रबंधन इस अवसर पर उपस्थित हुए और खेलों में असाधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस कॉनक्लेव में इंडियन आॅयल आइकॉन आॅफ द ईयर का पुरस्कार भी दिया जाएगा; खिलाड़ियों के बीच वोटिंग के बाद शाम को विजेता का नाम घोषित किया जाएगा।