ल्यूमे ने गुरुग्राम में टीनेजर्स के बीच स्किनकेयर को लेकर बढ़ाई जागरूकता

नई दिल्ली। भारत के नए जमाने के स्किनकेयर ब्रांड ल्यूमे ने हाल ही में गुरुग्राम के मेड ईज़ी स्कूल में किशोरों के लिए एक स्किनकेयर अवेयरनेस सेशन का आयोजन किया। ल्यूमे की को-फाउंडर गुंजन शर्मा द्वारा आयोजित इस सत्र में 30 से 40 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य हार्मोनल बदलाव, तनाव, पसीना और पर्यावरण के प्रभाव से होने वाली सामान्य स्किन समस्याओं को समझना और उनसे निपटने के उपाय बताना था। सेशन के दौरान स्किन की देखभाल के आसान उपायों पर चर्चा हुई, जैसे—चेहरे की सफाई, मॉइश्चराइज़र का प्रयोग, पर्याप्त पानी पीना और रोज़ाना सनस्क्रीन लगाना। टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि पिंपल्स गंदगी से नहीं, बल्कि हार्मोनल बदलावों से होते हैं, और स्किनकेयर सभी के लिए ज़रूरी है।

कार्यक्रम का समापन एक खुले सवाल-जवाब सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्किन हेल्थ को लेकर जागरूकता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.