नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री श्री एम.बी. पाटिल के नेतृत्व में दिल्ली में आयोजित एक महत्वपूर्ण रोडशो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य उद्योग जगत के नेताओं के साथ संवाद कर निवेश के नए अवसरों की पहचान करना और कर्नाटक को एक वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में मजबूत करना था।इस दौरान निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने, रणनीतिक साझेदारियां बनाने और कर्नाटक को नवाचार आधारित उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया। रोडशो में ITC लिमिटेड, रिन्यू पावर, समवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड, हैवल्स, केईआई इंडस्ट्रीज, डालमिया, और फ्लेक्सिबस जैसी प्रमुख कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। श्री एम.बी. पाटिल ने सभी कंपनियों को औपचारिक रूप से ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट: इन्वेस्ट कर्नाटक 2025, जो फरवरी 2025 में आयोजित होगी, में हिस्सा लेने का आमंत्रण दिया।कर्नाटक सरकार इस पहल के माध्यम से राज्य को निवेश और नवाचार का सबसे आकर्षक केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
‘इन्वेस्ट कर्नाटक 2025’ को नवाचार, स्थिरता और समावेशी विकास के लिए एक प्रमुख वैश्विक शिखर सम्मेलन के रूप में पेश किया गया है। ‘रीइमैजिनिंग ग्रोथ’ थीम के तहत, इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और उन्नत निर्माण जैसे क्षेत्रों में प्रगति को प्रदर्शित किया जाएगा। उद्घाटन फ्यूचर ऑफ इनोवेशन एक्सपो में अत्याधुनिक तकनीकों के लाइव डेमो प्रस्तुत किए जाएंगे, जो कर्नाटक की वैश्विक नवाचार नेतृत्व की प्रतिष्ठा को और मजबूत करेंगे।
इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को बढ़ावा देने और कर्नाटक की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने के लिए विशेष कंट्री पवेलियन और सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह राज्य के सक्रिय और विविध पारिस्थितिकी तंत्र को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगा। वाणिज्य और उद्योग विभाग के प्रधान सचिव श्री सेल्वकुमार एस, आईएएस, और औद्योगिक विकास आयुक्त एवं निदेशक, वाणिज्य और उद्योग विभाग, श्रीमती गुंजन कृष्णा, आईएएस, भी इन चर्चाओं के दौरान उपस्थित रहे।
श्री एम.बी. पाटिल ने आईटीसी लिमिटेड, रीन्यू पावर और सम्वर्धना मोटर्सन इंटरनेशनल लिमिटेड के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठकें कीं। आईटीसी लिमिटेड, ने इन क्षेत्रों में अपने कार्यों का विस्तार करने की योजनाएँ साझा कीं। इन निवेशों का लक्ष्य स्थानीय बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना, रोजगार के नए अवसर पैदा करना और राज्य के आर्थिक विकास में योगदान देना है।
रिन्यू पावर, , ने कर्नाटक में अपने निवेश के व्यापक रोडमैप को प्रस्तुत किया। समवर्धना मदरसन के साथ हुई बैठक में उनके प्रस्तावित प्रोजेक्ट को समय पर क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया गया।
हैवेल्स, केआईई इंडस्ट्रीज और डालमिया सीमेंट के साथ हुई बैठकों ने कर्नाटक की विभिन्न उद्योगों के लिए आकर्षक संभावनाओं को रेखांकित किया। हैवेल्स, , ने राज्य के सशक्त नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाते हुए अपने अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) और विनिर्माण संचालन का विस्तार करने की इच्छा जताई। केआईई इंडस्ट्रीज ने भी मंत्री के साथ रणनीतिक विचार-विमर्श किया। वहीं, सीमेंट क्षेत्र में अग्रणी डालमिया सीमेंट ने कर्नाटक में अपने मौजूदा निवेश को बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और राज्य के सतत विकास एजेंडा के अनुरूप भविष्य में सहयोग के अवसर तलाशने की रुचि व्यक्त की।