रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शहरी निकाय चुनाव में एक विशेष राजनैतिक दल के पक्ष में मतदान को प्रभावित करने के लिए राज्य सरकार पर आदर्श आचार संहिता का माखौल उड़ाने का आरोप लगाया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में बताया कि निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, लेकिन कई तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहाहै। उन्होंने बताया कि जल संकट से निबटने के लिए नगर निगम में कंट्रोल रुम बनाने, हेल्पलाइन जारी करने, सरकारी भूमि पर रहने वाले लोगों के लिए लीज बंदोबस्ती समेत कई ऐसे निर्णय लिये जा रहे है, जो प्रबुद्ध मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है।