नोएडा। फूड सर्विस कंपनी जुबिलेंट फूडवक्र्स लिमिटेड ने आज गोल्डेन हार्वेस्ट क्यूएसआर लिमिटेड के साथ अपने संयुक्त उपक्रम की घोषणा की है। इसके अंतर्गत जेवी में निवेश के बाद बांग्लादेश में डाॅमिनो‘ज पिज्जा की पेशकश की जायेगी। इस संयुक्त उपक्रम ‘जुबिलेंट गोल्डेन हार्वेस्ट लिमिटेड‘ में जुबिलेंट फूडवक्र्स एक प्रमुख शेयरधारक होगी। कुल शेयरहोल्डिंग में इसकी हिस्सेदारी 51 प्रतिशत होगी, जबकि गोल्डेन हार्वेस्ट ग्रुप के एक अंग गोल्डेन हार्वेस्ट क्यूएसआर लिमिटेड की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत होगी।
इस बारे में बताते हुये श्री श्याम एस. भरतिया एवं श्री हरि एस. भरतिया, को-चेयरमैन, जुबिलेंट फूडवक्र्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय विस्तार के हमारे सफर में आज की घोषणा एक महत्वपूर्ण कदम है। सबसे तेजी से विकसित हो रही एक अर्थव्यवस्था के रूप में हमें लगता है कि बांग्लादेश में डाॅमिनो‘ज के लिये व्यापक सामथ्र्य है। बांग्लादेश में डाॅमिनो‘ज पिज्जा की पेशकश करने के लिये गोल्डेन हार्वेस्ट ग्रुप के साथ साझेदारी करते हुये हमें खुशी हो रही है। गोल्डेन हार्वेस्ट में हमें एक भरोसेमंद एवं सक्षम पार्टनर मिला है, जिसकी उपस्थिति विभिन्न व्यावसायों- फूड डेयरी, लाॅजिस्टिक्स, कमोडिटीज और अन्य क्षेत्रों में है। हम उनके साथ मिलकर हमारे व्यावसाय का निर्माण करने के लिये तत्पर हैं।‘‘
इस संबंध में प्रतीक पोटा, सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक, जुबिलेंट फूडवक्र्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘बांग्लादेश बाजार में प्रवेश करते हुये हमें खुशी हो रही है। बांग्लादेश दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले आठ देशों में से एक है और एक युवा देश है। इसलिये यहां पर डोमिनो‘ज के लिये विकास के शानदार अवसर मौजूद हैं। हमें पूरा भरोसा है कि जुबिलेंट की सुदृढ़ परिचालनीय विशेषज्ञता और बांग्लादेश बाजार के बारे में गोल्डेन हार्वेस्ट की गहरी समझ की बदौलत हम देश में फूड सर्विस बाजार में मजबूत स्थिति प्राप्त करने में सक्षम होंगे।‘‘
गोल्डेन हार्वेस्ट ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री राजीब समदानी के अनुसार, ‘‘हमें बांग्लादेश में दुनिया भर में मशहूर एवं प्रतिष्ठित डोमिनो‘ज पिज्जा ब्रांड की पेशकश करने के लिये जुबिलेंट फूडवक्र्स के साथ जुड़कर बेहद खुशी हो रही है। पिज्जा देश में एक विकसित हो रहा फूड सेगमेंट है। इसका प्रमुख कारण यह है कि ग्राहक फूड खासतौर से ग्लोबल कुजिन्स में अधिक एक्सपेरिमेंट को अपना रहे हैं। इस साझेदारी से हमें काफी लाभ होगा और जुबिलेंट फूडवक्र्स के सहयोग से हमें पूरा भरोसा है कि हम बांग्लादेश में हमारे ग्राहकों को पिज्जा का शानदार अनुभव देने में सक्षम होंगे।‘‘
बता दंे कि जुबिलेंट फूडवक्र्स लिमिटेड भारत में डाॅमिनो‘ज पिज्जा एवं डंकिन‘ डोनट्स ब्रांड्स का एक मास्टर फ्रैंचाइजी धारक है। इसके पास श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में भी डोमिनो‘ज पिज्जा ब्रांड को विकसित करने एवं उसका परिचालन करने का एक्सक्लूसिव अधिकार है। गोल्डेन हार्वेस्ट क्यूएसआर लिमिटेड बांग्लादेश के गोल्डेन हार्वेस्ट ग्रुप का एक अंग है। इसके विविध व्यावसाय हैं और इसकी दिलचस्पी विभिन्न सेक्टर्स जैसे कि फूड, कमोडिटीज, आइटी, लाॅजिस्टिक्स, रियल ईस्टेट, डेयरी और बीमा में है।