MLA संजीव झा ने की पटरी दुकानदारों से मुलाकात, जताया आभार

नई दिल्ली। बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार आम आदमी के हित की चिंता करते हैं। कोरोना काल में जो लोगों को दिक्कतें हुईं, उसका हमें ंपूरी तरह से एहसास है। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट में कामगारों के हितों की चिंता की और साप्ताहिक पटरी बाजार को खोलने की अनुमति प्रदान की है। यह एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि हमलोगों को सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपना काम करना है। साप्ताहिक बाजार लगाएं जाएं, लेकिन साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेनशिंग सहित दूसरे स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए। यह किसी एक व्यक्ति के नहीं, बल्कि पूरे समाज के हित में हैं।

यहां भी क्लिक करें:  https://www.newsharpal.in/riots-in-bihar-2018/

विधायक संजीव झा बुराड़ी मेन रोड स्थित अपने कार्यालय पर साप्ताहिक पटरी बाजार के दुकानदारों से मिल रहे थे। बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते दिल्ली में कई महीने तक साप्ताहिक बाजार बंद थे। फिलहाल इन्हें ट्रायल बेस पर खोलने की अनुमति दी गई थी। अब जरूरी ऐहतियात के साथ सभी साप्ताहिक बाजारों को खोलने के लिए यह अनुमति दे दी गई है। इससे पहले दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर होटलों, जिम और साप्ताहिक बाजारों को खोलने को लेकर दिल्ली डिजॉस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक हुई थी। जिसमें ट्रायल के आधार पर साप्ताहिक बाजारों को खोलने की भी मंजूरी दी गई है। कोरोना लॉकडाउन के बाद से आर्थिक तंगी से जूझ रहे साप्ताहिक बाजारों के दुकानदारों ने दिल्ली सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति देने पर आभार जताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.