पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए भाजपा और असदुद्दीन ओवैसी पर करारा हमला बोला है। सहनी ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि नीतीश कुमार ने साल 2013 से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आवाज उठाई और लगातार उनका मुकाबला किया।
उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि नीतीश कुमार जी ने 2013 में नरेंद्र मोदी के साथ होने वाला डिनर कैंसिल कर दिया था और तब से लगातार कई मुद्दों पर मोदी जी का विरोध करते रहे। उन्होंने नरेंद्र मोदी को आज तक बिहार में जीतने नहीं दिया। हालांकि अब बिहार का विकास ठहर गया है, इसलिए मेरा मानना है कि नीतीश कुमार जी को अब सम्मानजनक तरीके से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।”
महागठबंधन के घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) पर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर सहनी ने कहा कि भाजपा के पास कहने को कुछ नहीं बचा है। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव जी ने जो कहा, सरकार ने उसी की कॉपी कर ली। उन्होंने पेंशन बढ़ाने की बात कही, तो सरकार ने पेंशन बढ़ा दिया। उन्होंने ‘मां-बहन सम्मान योजना’ में महिलाओं को ₹10,000 देने का वादा किया, जबकि हम ₹25,000 देने की बात कर रहे हैं। हमारा विजन साफ है — हम अपने वादों पर काम करेंगे। भाजपा को भी पता है कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं।”
ओवैसी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि “6 प्रतिशत वाली जाति को उपमुख्यमंत्री का पद मिला, जबकि 17 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को कुछ नहीं”, सहनी ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “ओवैसी साहब को बोलिए कि उन्हें हैदराबाद मिला है, वहीं जाकर काम करें। बिहार में कौन उपमुख्यमंत्री बनेगा, यह यहां की जनता तय करेगी, न कि हैदराबाद से कोई।”
मुकेश सहनी के इस बयान से बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है, जहां एक ओर उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ कर संकेत दिए, वहीं भाजपा और ओवैसी पर तीखे हमले कर चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है।

