मायप्रोटीन ने पावर और वेलोसिटी कलेक्‍शंस Launch

नई दिल्ली।  मायप्रोटीन, दुनिया का नंबर 1 ऑनलाइन स्‍पोर्ट्स न्‍यूट्रीशन ब्राण्‍ड, ने अपने बेहद अपेक्षित पावर और वेलोसिटी कलेक्‍शंस के लॉन्‍च की घोषणा की है। नये साल 2024 के लिये तैयार, कसरत करने के दौरान पहने जाने वाले कपड़ों एवं दूसरे उत्‍पादों की यह विशिष्‍ट श्रृंखला अब फिटनेस फैशन को नई परिभाषा देने के लिये तैयार हैं। सारे बॉडी साइजेस की जरूरतों को पूरा करने के लिये डिजाइन किये गये, मायप्रोटीन में XS से लेकर XXL तक की रेंज शामिल है। साइज की सीमाओं को अलविदा कहिये और फिटनेस की उस वार्डरोब को अपनाइये, जो हर इंसान के काम आएगा। पावर और वेलोसिटी कलेक्‍शंस में चटकीले रंगों की भरमार है। इनके साथ फिटनेस के शौकीन लोग कसरत करने के दौरान खुद को तरोताजा महसूस कर सकेंगे। मायप्रोटीन की रीजनल मार्केटिंग मैनेजर सान्‍या छाबड़ा ने कहा, ‘हमारा मानना है कि फिटनेस के अपने सफर में हर कोई बेहतरीन नजर आना चाहिये और उसे अच्‍छा महसूस होना चाहिये। इस कलेक्‍शन में स्‍टाइल और फंक्‍शन जैसे दोनों महत्‍वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है। हमारा नजरिया एक ऐसी श्रृंखला लाने का है जिसका इस्‍तेमाल सभी लोग कर सकते हों और पावर एवं वेलोसिटी कलेक्‍शंस इसी सोच के मुताबिक है।’ इन कलेक्‍शंस में इस्‍तेमाल की गई सभी सामग्रियां उच्‍चतम गुणवत्‍ता की हैं और भारी वर्कआउट्स के दौरान टिकाऊपन तथा आराम सुनिश्चित करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.