नई दिल्ली / टीम डिजिटल। फैन्स सोनी सब पर मशहूर फैंटेसी शो ‘बालवीर रिटर्न्स’ के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस उत्सकुता और बेसब्री को और बढ़ाते हुए, चैनल इस सीजन में शो के मुख्य किरदारों के लुक और उनके कपड़ों की डिजाइनिंग को एक अलग ही स्तर पर ले गया है।
‘बालवीर रिटर्न्स’ में टेलीविजन के बेहद चहेते सितारों की एक बहुत बड़ी फौज देखने को मिलने वाली है जैसे देव जोशी, वंश सयानी, पवित्रा पुनिया, शर्मीली राज और श्रीधर वत्सर को इस शो में दोबारा जोड़ा जा रहा है। 3 साल के लंबे इंतजार के बाद इस शो के नये अवतार में ये सितारे नज़र आयेंगे। किरदारों को और भी रंगीन रूप देने के लिये, सोनी सब ने जानी-मानी स्टाइलिस्ट नीरुशा निखत को किरदारों के कपड़े डिजाइन करने के लिये शामिल किया है।
निखत एम नीरुशा कहती हैं, ‘बालवीर रिटर्न्स’ में काम करने पर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है, लेकिन साथ ही यह बहुत चुनौतीपूर्ण भी है। सबसे बड़ी मुश्किल इसकी समयसीमा थी। अपने करियर में मैंने पहले इस तरह से कभी काम नहीं किया, क्योंकि हम 24X7 अपने स्टूडियो में रहे । लेकिन हम इस फैंटेसी शो के लिये बहुत ही अलग तरह का लुक चाहते थे। हम कुछ ऐसा दिखाना चाहते थे और ऐसे कलर्स इस्तेमाल करना चाहते थे, जोकि बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी जोड़ पाये और आज के समय के अनुरूप हो। हम परियों के कॉस्ट्यूम में काफी गहराई देना चाहते थे, ताकि बिना कुछ बताये या डायलॉग के भी लोगों को उसका मतलब समझ आ जाये और उनकी शक्तियों के बारे में पता चल जाये।‘’
किरदारों के लुक के बारे में बताते हुए वह कहती हैं, ‘’तिमनासा के साथ हम उसे कुछ ऐसा देना चाहते थे जो उसे ताकतवर, डरावना, ग्लैमरस और साथ ही देवी वाला लुक भी दे। बालवीर के लिये हम कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर का देना चाहते थे, लेकिन साथ ही उसे भारतीय दर्शकों से भी बेहद करीब रखना चाहते थे, उनके ‘अपने सुपरहीरो’ की तरह। पहली बार हमने कॉस्ट्यूम और एसेसरीज को बिना लुक टेस्ट के तैयार किया और यह कमाल का काम कर गया। हमने ऐसे मटेरियल्स का इस्तेमाल किया जोकि यहां नहीं मिलता था और इसलिये हमें खुद से कुछ फैब्रिक को बनाना पड़ा और उन्हें अपने अंदाज में बुनावट देनी पड़ी।‘’