संवारेगा नेस्ले इंडिया का सेहतमंद नाश्ता

नई दिल्ली। अब खाएं नेस्ले इंडिया का सेहतमंद नाश्ता। ना पकाने का झंझट, ना खाने-खिलाने का। सौ फीसदी होम कुकड और टेस्टी और सेहतमंद। नेस्ले इंडिया ने दिल्ली एनसीआर में अपने अनूठे ऑल डे ब्रेकफास्ट को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह पायलट पहल ब्रेकफास्ट ट्रक सुबह 9 बजे से शाम को 7 बजे तक एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की यात्रा करेगी। इस ट्रक द्वारा नये लॉन्च किये गये ब्रेकफास्ट सीरियल रेंज के उत्पादों, नेसप्लस और साथ ही अन्य ब्रांड्स ग्रेको, नेस्कैफे, नेस्ले ।़ मिल्क, मैगी नूडल्स, मैगी डिप्स और मिलो के उत्पादों को भी पेश किया जायेगा। इस पहल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुरेश नारायणन ने कहा, श्श्नेस्ले इंडिया के श्ऑल डे ब्रेकफास्टश् ट्रक के लॉन्च के साथ हम दिल्ली एनसीआर में अपने ग्राहकों को पोषण से भरपूर एवं स्वादिष्ट नाश्ता उपलब्ध कराने में सक्षम हो पायेंगे।

नेस्ले इंडिया द्वारा पेश श्ऑल डे ब्रेकफास्टश् ट्रक भारतीय ग्राहकों को सेहतमंद और स्वादिष्ट नाश्ता उपलब्ध कराने के वादे को आगे बढ़ा रहा है। इस ट्रक द्वारा नये लॉन्च किये गये ब्रेकफास्ट सीरियल रेंज के उत्पादों, नेसप्लस और साथ ही अन्य ब्रांड्स ग्रेको, नेस्कैफे, नेस्ले ।़ मिल्क, मैगी नूडल्स, मैगी डिप्स और मिलो के उत्पादों को भी पेश किया जायेगा। इस पहल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुरेश नारायणन ने कहा कि नेस्ले इंडिया के ऑल डे ब्रेकफास्ट ट्रक के लॉन्च के साथ हम दिल्ली एनसीआर में अपने ग्राहकों को पोषण से भरपूर एवं स्वादिष्ट नाश्ता उपलब्ध कराने में सक्षम हो पाएंगे। यह ट्रक नये कॉन्सेप्ट्स को सामने लाने और सफर कर रहे लोगों को अच्छा खाना उपलब्ध कराने की हमारी रणनीति के बिल्कुल अनुरूप है। तो फिर जब अगली बार आपको दिन में भूख लगे, तो नेस्ले इंडिया के ऑल डे ब्रेकफास्ट ट्रक पर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.