नील्सन ने भारत में नए ऑफिस किए लॉन्च, विकास और नई तकनीकी को मिलेगा नया आयाम

 


नई दिल्ली। ऑडियंस मेज़रमेंट, डेटा एवं एनालिटिक्‍स में दुनिया की प्रमुख कंपनी, नील्‍सन ने भारत में अपना कामकाज बढ़ाने, तरक्‍की को बढ़ावा देने और अपनी तकनीकी नवाचार क्षमताओं को मजबूत करने के लिए मुंबई और बेंगलुरु में अपने नए ऑफिस का उद्घाटन किया है। ये ऑफिस मुंबई में गोरेगांव और बेंगलुरु में व्हाइटफील्ड जैसी प्रमुख जगहों पर स्थित हैं। इनसे क्षेत्र में उपस्थिति को मजबूत करने, कारोबारी वृद्धि को बढ़ावा देने और कामकाज बढ़ाने के लिए कंपनी के व्यापक दृष्टिकोण का पता चलता है।

 

मुंबई का ऑफिस 1,50,000 वर्ग फुट का है, और बेंगलुरु का ऑफिस 1,36,000 वर्ग फुट का है। ये ऑफिस कर्मचारियों को आराम से काम करने के लिए बनाए गए हैं। इन नए ऑफिसों में पर्यावरण का भी ध्यान रखा गया है। यहाँ बिजली बचाने वाले सिस्टम, अपने आप जलने वाली लाइटें और पानी बचाने के तरीके इस्तेमाल किए गए हैं। कर्मचारियों के आराम के लिए, यहाँ ग्रुप में काम करने की जगह, मिलने-जुलने की जगह और आरामदायक फर्नीचर हैं। हर ऑफिस में 1,500 कर्मचारी काम कर सकते हैं। यहाँ टीम वर्क को बढ़ावा दिया जाता है, ताकि कर्मचारी मिलकर नए विचार ला सकें और नई चीजें बना सकें।

 

नील्‍सन के सीईओ कार्तिक राव कहते हैं, “भारत का मीडिया बाजार तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि लोग डिजिटल चीजें ज्यादा देख रहे हैं, उनकी पसंद बदल रही है और डेटा से मिलने वाली जानकारी बेहतर हो रही है। भारत में नए ऑफिस खोलने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि यहाँ बिजनेस के बहुत मौके हैं और अच्छे टैलेंट वाले लोग भी हैं। यह विस्तार नील्‍सन की रिसर्च, बिक्री और काम करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए है, ताकि हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा दे सकें और इस तेजी से बदलते बाजार में नई चीजें ला सकें।”

 

उन्होंने आगे कहा, “भारत नील्‍सन के लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है, जो हमारी वैश्विक विकास और नई चीजों को बनाने की रणनीति में अहम भूमिका निभाता है। जैसे-जैसे हम यहाँ बढ़ रहे हैं, हम सिर्फ नए ऑफिस में ही निवेश नहीं कर रहे हैं, बल्कि इंडस्ट्री में अपने सहयोग को भी मजबूत कर रहे हैं। मजबूत साझेदारी करके, हम इनोवेशन करना चाहते हैं, डेटा से मिलने वाली जानकारी को बेहतर बनाना चाहते हैं और तेजी से बदलते मीडिया बाजार में बिजनेस को ज्यादा फायदा पहुँचाना चाहते हैं। भारत के लिए हमारी प्रतिबद्धता सिर्फ विकास से कहीं आगे है – हम एक ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जहाँ टैलेंट, टेक्नोलॉजी और रणनीतिक साझेदारी मिलकर मेज़रमेंट और एनालिटिक्‍स के भविष्य को आकार दें।”

नील्‍सन गुड़गांव और हैदराबाद सहित भारत में और भी ऑफिस खोलेगा। भारत की टेक्‍नोलॉजी और विश्लेषण में मदद करने के लिए, नील्‍सन ने 2025 के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत, नील्‍सन राज्य के आईटी क्षेत्र में 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगा और खासकर एआई एक्सपर्ट, डेटा साइंटिस्ट और डेटा एनालिस्ट जैसे टेक्निकल कामों और दूसरी विशिष्‍ट टेक्‍नोलॉजी पोजीशन के लिए 1,100 नई नौकरियां लाएगा। इसके अलावा, 2025 के टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले, नील्‍सन ने जियोस्टार के साथ मिलकर उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म – जियो हॉटस्टार के लिए बेहतर विश्लेषण समाधान देने का समझौता किया है। इसका मकसद कैंपेन को मापने के नए तरीके बनाना है।

भारत में लगातार निवेश करके, नील्‍सन देश के टेक्‍नोलॉजी और विश्लेषण क्षेत्र में अपनी मजबूत जगह बना रहा है। ऑफिसों का विस्तार, रणनीतिक साझेदारी और नए-नए प्रोडक्‍ट लाने की कोशिश, यह सब कंपनी के लंबी अवधि के लक्ष्य को दिखाता है। नील्‍सन विकास को बढ़ावा देना, नौकरियों का सृजन करना और डेटा से मिलने वाले समाधानों को बेहतर बनाना चाहता है। जैसे-जैसे नील्‍सन भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है, वह एक ऐसा माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जहाँ सब मिलकर काम कर सकें, पर्यावरण का ध्यान रखा जाए और आगे की सोच रखी जाए। इससे उनके कर्मचारी और इंडस्ट्री के साथी बदलते मीडिया और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आसानी से काम कर सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.