नई दिल्ली। नंगल देवत गांव वसंत कुंज एन्क्लेव के लोगों की डीटीसी बस चलाने की मांग आज पूरी हो गई। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नंगल देवत गांव से डीटीसी बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । उन्होंने कहा कि यहां बसों की सुविधा नहीं थी। इसलिए दिल्ली सरकार ने नंगल देवत की जनता को बस सेवा से जोड़ा। इस कदम से यहां के लोगों की यात्रा और भी सहज और सुविधाजनक हो जाएगी।
VIDEO | Delhi Minister Kailash Gahlot (@kgahlot) flags off DTC buses in Nangal Dewat village.
(Full video available on PTI videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/XFoqAYeubu
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2024
गहलोत ने इसके लिए नंगल देवत और वसंत कुंज एन्क्लेव के सभी निवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल न केवल कनेक्टिविटी को बढ़ाती है, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों के साथ एक हरित, अधिक टिकाऊ दिल्ली के लिए प्रतिबद्धता का भी समर्थन करती है।