सशक्तिकरण को सम्मानित करती अवार्ड सेरेमनी


नई दिल्ली।
हाल ही में पायल फाउंडेशन और भारत अफगान फाउंडेशन ने अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया। इस सेरेमनी का मकसद महिलाओं की लैंगिक समानता, इक्विटी और समृद्धि को बढ़ाना और महिलाओं व युवाओं को पुरजोर सशक्त बनाने पर व्याप्क समाधानयुक्त चर्चा करना था। साथ ही इस ओर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित करना भी था। इस कार्यक्रम में श्री आनंद आहूजा (वित्त मंत्रालय श्रम मंत्रालय और भाजपा नेता), एच.ई.मोहम्मद खैरूल्ला आजाद (चार्ज डे अफेयर्स, अफगानिस्तान दूतावास), सेक्रेटरी इंडिया अफगान फाउंडेशन (अफगान दूतावास), सुश्री इरा सहगल (आई.ए.एस), सुश्री इल्मा अफरोज, भारतीय पुलिस सेवाएं (आई. पी.एस), श्री अमरेन्द्र खटुआ (आईएफएस सेवानिवृत व अप्रत्यक्ष जनरल आईसीसीआर और सचिव विशेष असाइनमेंट विदेश मंत्रालय), डाॅ. संजना जाॅन (सोशल एक्टिविस्ट इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर), डाॅ. ब्लाॅसम कोचर की चेयरपर्सन आदि जैसे कई प्रख्यात व्यक्तियों ने शिरकत ली। इस समारोह में अफगानिस्तान की कला, नृत्य व सांस्कृति और पारंपरिक लिबाज की डिजाइनर कलेक्शन को भी प्रदर्शित किया गया। इस समारोह में सशिक्तकरण व उत्थान में संलिप्त लेजेंडरी महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिनमें शुमार हैं रानी माधव (ओडिसी एक्सपोर्टर), संगीता मजुमदार(भारतीय कला), वेदिका शर्मा (बैद्यनाथ समूह), रीता गैंगवानी, विनीता यादव, मएस जूही, आशमीन मुंजाल, संगीता चटर्जी (आर्टिस्टिक डायरेक्टर, कल्पतरू आर्ट्स), श्रृंगारी मणि, संगीता मजुमदार (महासचिव और संस्थापक) और माधवी गुप्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published.