पियाजियो व्‍हीकल्स ने दिल्ली में दो एक्सक्लूसिव इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (ईवी) डीलरशिप का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। टू-व्हीलर क्षेत्र के यूरोपीय अग्रणी इटली के पियाजियो ग्रुप की 100% सहायक कंपनी और भारत में छोटे व्‍यावसायिक वाहनों की निर्माता कंपनी पियाजियो व्‍हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने दिल्ली में दो नए आपे इलेक्ट्रिक एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया है। पहले एक्सपीरियंस सेंटर, सिंसियर मार्केटिंग प्राइवेट लि. का उद्घाटन ग्रेटर कैलाश के विधायक श्री सौरभ भारद्वाज द्वारा किया गया। यह एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर दक्षिण दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज़-2 में स्थित है। वहीं दूसरी ओर पूर्वी दिल्ली में वज़ीराबाद रोड पर स्थित सेलिब्रेट मोटर्स प्राइवेट लि. का उद्घाटन करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मोहन सिंह बिश्‍ट द्वारा किया गया।

इस मौके पर श्री अमित कुमार, नेशनल हेड ईवी-सेल्स, पियाजियो व्‍हीकल्स और श्री अभिनव धींगरा, डीलर प्रिंसिपल, सिंसियर मार्केटिंग प्राइवेट लि. और श्री गौरव भाटिया, डीलर प्रिंसिपल, सेलिब्रेट मोटर्स इंडिया प्राइवेट लि. भी मौजूद रहे। यह दोनों ही एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों को पियाजियो के इलेक्ट्रिक वाहनों की संपूर्ण रेंज तक पहुंच प्राप्त करने में सहायता करेंगे। पियाजियो ने हाल ही में कार्गो और पैसेंजर सेगमेंट दोनों में ही उनके एफएक्स रेंज (फिक्स्ड बैटरी) को लॉन्च किया है। यह नए प्रोडक्‍ट्स नई दिल्ली के आउटलेट में उपलब्ध रहेंगे।

इस मौके पर बात करते हुए ग्रेटर कैलाश के विधायक श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “पियाजियो व्‍हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के इस नए आपे इलेक्ट्रिक सेंटर में उद्घाटन के लिए आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। देश की राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने पिछले साल अपनी स्वयं की ईवी पॉलिसी की शुरुआत की थी। शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग में वृद्धि के प्रयासों को बढ़ावा देने और इसके साथ ही वायु प्रदूषण से निपटने के लिए हमने हाल ही में एक नए ‘स्विच दिल्ली’ कार्यक्रम की शुरुआत की है।”

इस अवसर पर करावल नगर के विधायक श्री मोहन सिंह बिश्‍ट ने कहा, “पियाजियो व्‍हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के दिल्ली में अपनी तरह के पहले ईवी एक्स्पीरियंस सेंटर का उद्घाटन करने के लिए यहाँ आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। स्क्रैपेज पीलिसी के प्रभाव में आने के साथ ग्राहकों को बदलाव करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का विकल्प उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण हो गया है। अंतिम उपयोगकर्ताओं द्वारा खरीदी लागत को कम करने में मदद करने हेतु फेम II कार्यक्रम के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माताओं को प्रत्यक्ष लाभ उपलब्ध कराया जाता है। ”

श्री साजू नायर, ईवीपी एवं कॉमर्शियल व्‍हीकल बिजनेस प्रमुख, पियाजियो व्‍हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “दिल्ली में एक साथ दो नए एक्सपीरियंस सेंटर्स की शुरुआत करते हुए हमें खुशी हो रही है। देश भर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पहलोंमें अग्रणी बनने के लिए हम दिल्ली सरकार को बधाई देनाचाहते हैं। ओईएम, चार्जिंग पॉइंट, ईवी प्रोत्साहन, ईवी फाइनेंस कॉर्पोरेशन और ईवी अनुकूलन में आसानी के प्रावधानों वाली सर्व समावेशी ईवी पॉलिसी की शुरुआत करने वाली दिल्ली सरकार देश की सबसे पहली सरकार है। दिल्ली सरकार ने उसके ‘स्विच दिल्ली’ अभियान के साथ इस बदलाव पर बहुत ज़्यादा ध्यान केंद्रित किया है और इसी का परिणाम है एक सशक्त दिल्ली ईवी पॉलिसी।

इसके अलावा, राजधानी प्रदूषण के उच्च स्तर की समस्या से लंबे समय से परेशान है और लास्ट मील मोबिलिटी स्पेस में तेज़ी से ईवी का अपनाया जाना स्वच्छ दिल्ली की दिशा में पहला कदम हो सकता है। शहर में पंजीकृत इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्षा के लिए 4000 नए परमिट के आवंटन के साथ, पियाजियो में हमें यह पूरा भरोसा है कि इन उपायों से ईवी इकोसिस्टम के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और इलेक्ट्रिक वाहनों के रुप में बदलाव में तेज़ी आएगी। हाल के कुछ सालों में ई-कॉमर्स की मांग में आई अचानक और तेज़ बढोतरी पूरे देश में लास्ट माइल सेवा में वृद्धि के लिए एक उत्प्रेरक की तरह रही है। पूरी दुनिया में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी और ऑनलाइन शॉपिंग के आंकड़ों में वृद्धि ने संपूर्ण सप्लाय चेन प्रक्रिया में लास्ट माइल के महत्व को अग्रिम मोर्चे पर ला खड़ा कर दिया है।

आपे इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज 3 वर्ष/1 लाख किलोमीटर वाली एक “सुपर वारंटी” द्वारा कवर की गई है। इसके अलावा हम अपने सभी ग्राहकों के लिए एक शुरुआती योजना के तौर पर 3 साल का मुफ्त मेंटेनेन्स पैकेज भी पेश कर रहे हैं। पियाजियो आई-कनेक्ट टेलिमैटिक्स सॉल्यूशन हमारे ग्राहकों के लिए और पीवीपीएल सेवा कार्यक्रमों के लिए वास्तविक समय में व्‍हीकल डेटा ट्रैकिंग की सुविधा पेश करता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.