पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार, कहा — ‘एनडीए यानी विकास, आरजेडी-कांग्रेस यानी विनाश’

सहरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के सहरसा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि एनडीए की पहचान विकास से है, जबकि राजद और कांग्रेस की पहचान विनाश से है। प्रधानमंत्री ने बिहार की महिलाओं और युवाओं से राजद-कांग्रेस की जंगलराज ताकतों से सतर्क रहने की अपील की और विकास और सशक्तिकरण पर आधारित मज़बूत एनडीए सरकार का भरोसा दिलाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “एनडीए का मतलब विकास है, जबकि राजद और कांग्रेस का मतलब विनाश। बिहार की बहन-बेटियाँ सतर्क रहें, ये जंगलराज वाले लोग आपके अधिकारों और योजनाओं से मिलने वाले लाभ को रोकना चाहते हैं। चाहे राजद हो या कांग्रेस, इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं।”
उन्होंने युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “6 नवंबर को सहरसा और मधेपुरा में मतदान होगा। इस चुनाव में कई युवा पहली बार वोट डालेंगे। जब मैंने पहली बार वोट डाला था, मेरी एक ही सोच थी कि मेरा वोट व्यर्थ न जाए, वह सरकार बनाए। मैं सफल हुआ, और अब मैं चाहता हूँ कि आपका पहला वोट भी सरकार बनाने वाला वोट हो। यह वोट एनडीए की मज़बूत सरकार के लिए होना चाहिए।”
विपक्ष के कार्यकाल को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस-राजद गठबंधन के दौरान बिहार में विकास कार्य रुक गए थे। उन्होंने कहा, “कोसी रेल महासेतु पुल का शिलान्यास अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 2003 में किया था। लेकिन 2004 में जब कांग्रेस की सरकार मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के नेतृत्व में बनी और उन्हें राजद का समर्थन मिला, तब बिहार के विकास की सभी योजनाएँ ठप कर दी गईं।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “राजद के नेताओं का गुस्सा और अहंकार चरम पर था। वे बिहार की जनता से नाराज़ थे और दिल्ली में बैठकर बिहार से बदला ले रहे थे। उन्होंने बिहार के कल्याण के लिए बनाई गई परियोजनाओं को रोक दिया, राज्य को मिलने वाला धन रोक दिया और विकास के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया।”
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान क्रमशः 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.