पीवीआर सिनेमा की पंजाब में मजबूत पहुंच

पंजाब। पीवीआर सिनेमा ने जीरकपुर के काॅस्मो माॅल में अपनी 4 स्क्रीन वाली प्राॅपर्टी के लाॅन्च की घोषणा की। इस लाॅन्च के साथ पीवीआर सिनेमा ने पंजाब में 10 प्राॅपर्टी एवं 53 स्क्रीन तथा उत्तर भारत की 56 प्राॅपर्टीज़ और 248 स्क्रीन के साथ अपने कदम मजबूत कर लिए हैं। इस लाॅन्च समारोह में बाॅलीवुड डांस ड्रामा, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की स्टारकास्ट मौजूद थी। बाॅलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन और मुख्य अभिनेत्री श्रृद्धा कपूर ने जीरकपुर में पहले पीवीआर सिनेमा का अनावरण किया, जिसके बाद उन्होंने बहुचर्चित फिल्म – स्ट्रीट डांसर 3डी के बारे में मीडिया को बताया।

जीरकपुर के मध्य दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर स्थिति पीवीआर सिनेमा स्थानीय लोगों एवं इंटरसिटी यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक पहुंच में स्थित है। यह 32821 वर्गफीट के क्षेत्र में फैला है, जिसमें 941 दर्शक बैठ सकते हैं। ब्रांड ने मूवी देखने के नए मापदंड स्थापित करने के लिए जीरकपुर में प्रवेश किया है। अतुलनीय सिनेमेटिक अनुभव प्रदान करने के लिए 4 स्क्रीन की इस प्राॅपर्टी में अत्याधुनिक टेक्नाॅलाॅजी जैसे हार्कनेस सिल्वर एवं पर्लक्स व्हाइट स्क्रीन, डाॅल्बी 7.1 सराउंड साउंड सिस्टम एवं अल्ट्रा हाई ब्राईटनेस 3डी स्क्रीन हैं।

संजीव कुमार बिजली ज्वाईंट मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर ने कहा, ‘‘2020 की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है। हमने नए शहर में प्रवेश किया है, जो बहुत उत्साहवर्धक है। पिछले कुछ वर्षों में थिएटर्स में मूवी देखने के अनुभव में बहुत सुधार हुआ है। पंजाब के सभी शहरों में फिल्म देखने जाने की संस्कृति रही है। हम अपने प्रशंसकों को नए व अद्वितीय अनुभव प्रदान करके इस संस्कृति को मजबूत करना चाहते हैं। जीरकपुर में पहले पीवीआर सिनेमा का अनावरण किया, उत्तर भारत में अब हुईं 248 स्क्रीन।’’

गौतम दत्ता, सीईओ, पीवीआर सिनेमा ने कहा, ‘‘हम नए शहर में प्रवेश करके काफी उत्साहित हैं, जो 2020 के लिए हमारा फोकस प्रदर्शित करता है। पंजाब में हमें सदैव बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, जिससे हमें अपनी प्रस्तुतियों का विस्तार करने और नए बाजारों में प्रवेश करने का प्रोत्साहन मिला है। पीवीआर जीरकपुर हमारे लिए तीन सबसे महत्वपूर्ण मापदंडों – ग्राहकों की सुविधा, टेक्नाॅलाॅजिकल उत्कृष्टता एवं शहर के हर कोने से आसान एक्सेसिबिलिटी का पालन करता है। हमें विश्वास है कि लाॅन्च की गई यह प्राॅपर्टी शहर में मनोरंजन का केंद्र बन जाएगी और हमारे प्रशंसकों को बहुत पसंद आएगी।’’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.