आर.डब्लू.ए. शिप्रा कृष्णा विस्टा कर रही हैं यू.पी. अपार्टमेंट एक्ट का उल्लंघन


गाजियाबाद ।
रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, शिप्रा कृष्णा विस्टा, इंदिरापुरम , गाजियाबाद के पधाधिकारियो और निवासियों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई हैं कारण बताया जा रहा हैं कि आर.डब्लू.ए. के द्वारा अवैधानिक तरीके से सोसाइटी के रख रखाब एवं दुरस्तीकरण के लिये कुल पूंजीगत व्यय ( रुपया 22600/ -) की तीन किश्तों के रूप में धन राशी मांगी गई थी और मीटिंग में पारित प्रस्ताव के निर्णय का उल्लंघन करते हुए इसको तीन के जगह चार किश्तों में बाट दिया गया निवासियों और आर.डब्लू.ए. के बीच टकराव की मुख्य वजह पधाधिकरियो द्वारा यु.पी अपार्टमेंट एक्ट का उलंघन करते हुए निरथर्क तर्कों के आधार पर साझा पूंजीगत व्यय की राशी को सोसाइटी के फ्लैट की संख्या के बराबर बाट दिया जबकि उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट अधिनियम की धारा 18 के अनुसार फ्लैट की साइज़ के हिसाब से पूंजीगत व्यय की गणना होनी चाहिए | आर.डब्लू ए के पधाधिकरियो के अनुसार पूंजीगत व्यय की राशी स्पेशल जनरल मीटिंग द्वारा प्रति फ्लैट की संख्या के आधार पर निर्णय पारित हुआ था यदि तथ्यों को देखा जाए तो मीटिंग में प्रस्ताव पारित होने के बाबजूद भी आर्दश उपविधि की अधिनियम धारा 55 के अनुसार उपविधि अधिनियम के प्रावधान / उपलब्द ही प्रभावी होगे यानि जो भी उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट एक्ट में प्रावधान हैं वो ही लागु होगा | इस कारण वश अधिकांश निवासी मीटिंग में पास निर्णय से असहमत हैं और वो इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं | निवासियों का कहना हैं कि सोसाइटी की दुर्दशा को देखते हुए और रख रखाब एवं दुरस्तीकरण के लिये वह पूंजीगत व्यय का भुगतान करने को तैयार हैं यदि आर.डब्लू ए के पदाधिकारीगण यु.पी अपार्टमेंट एक्ट की धारा 18 के अनुसार पूंजीगत व्यय की गणना करते हैं |

 

 

भुगतान नहीं करने पर अवैधानिक तरीके से जुर्माना और पॉवर बैकअप काटने का नोटिस

शिकायतों पर उचित निर्णय लेने की जगह डिप्टी रजिस्ट्रार और जी.डी. ए. एक दुसरे के अधिकार क्षेत्र बता कर बच रहे हैं

 

 

सूत्रों के अनुसार सोसाइटी के कार्यो को शुरू करने के लिए 75 % से ज्यादा अधिकांश निवासियों ने डर के कारण से किश्तों द्वारा पूंजीगत व्यय का भुगतान भी कर दिया हैं अधिकांश निवासियों की शिकायत है कि आर.डब्लू.ए. द्वारा मीटिंग में पारित पूंजीगत व्यय को कार्य की प्रगति के अनुसार ही भुगतान लिया जाएगा और आर.डब्लू. ए. द्वारा अपने ही निर्णय का उल्लंघन करते हुए प्रस्तावित समय से कार्य शुरू नहीं किया और पूंजीगत व्यय के भुगतान की सभी किश्ते भी निवासियों से ले ली गई हैं और मीटिंग में प्रस्तावित दिनांक के अनुसार कार्य शुरू नहीं करके कार्यो को तकनीकी आधार पर लम्बे समय तक पूर्ण होने का समय भी बढ़ा दिया हैं | फ़िलहाल आर.डब्लू ए के पदाधिकारीगण मीटिंग में पास हुए निर्णय को वापस लेने से इंकार कर रहे हैं और भुगतान नहीं करने पर आर.डब्लू ए के पधाधिकरियो द्वारा निवासियों पर जुर्माना और अवैधानिक तरीके से पॉवर बैकअप काटने का नोटिस दे रहे हैं जिससे निवासियों में आर.डब्लू.ए. के प्रति रोष बढता जा रहा हैं |इसकी शिकायत डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ और जी.डी.ए. के अधिकारी के समक्ष आपतियों को दर्ज कराया गया हैं परन्तु दोनों ही विभाग परेशान निवासियों की अनेको शिकायतों पर निर्णय करने की बजाय एक दुसरे के अधिकार क्षेत्र का बता कर बच रहे हैं और विरोध कर रहे निवासियों का कहना हैं कि यदि आर.डब्लू ए ने यु.पी अपार्टमेंट एक्ट के अनुसार पूंजीगत व्यय के गणना नहीं की तो उन्हें न्याय के लिये कानून का सहारा भी लेना पड़ सकता हैं |

 

फोटो चित्रात्मक है

Leave a Reply

Your email address will not be published.