रीता बहुगुणा जोशी ने किया कुमकुम झा को सम्मानित

नई दिल्ली / टीम डिजिटल। बीते एक दशक से साहित्य और कला के क्षेत्र में कार्य कर रही है लेखिका, गायिका और शिक्षिका कुमकुम झा को राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान उत्त्र प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने सम्मानित किया। मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने उनके सृजनतात्मक कार्य की सराहना की। उनके साहित्य और कला-संगीत के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी भी ली। सम्मानित होने के बाद कुमकुम झा ने कहा कि हर सम्मान एक नई जिम्मेदारी का एहसास कराता है। मैं उत्तर प्रदेश की मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी के प्रति आभार प्रकट करती हूं और साथ ही आयोजकों को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि अब तक कई पुस्तकें प्रकाशित हो गई हैं। कुछ पुस्तकों पर अभी कार्य चल रहा है। मुख्य रूप से हिंदी और मैथिली में सृजन कार्य कर रही हूं और साथ ही कला-संगीत के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही हूं।

कुमकुम झा ने बताया कि जब भी मौका मिलता है, सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर बच्चों और महिलाओं के लिए काम करती रही हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.