सैमसोनाईट ने पैनासोनिक के साथ समरिक गठबंधन किया

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नई पीढ़ी के ट्रैवल सूटकेस का निर्माण करने के लिए सैमसोनाईट और पैनासोनिक ने सामरिक साझेदारी की है। यह सूटकेस उपभोक्ता के साथ समझदारी से इंटरैक्ट करता है। इस सहयोग का उद्देष्य आज के स्मार्ट यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव देने के लिए टेक्नाॅलाॅजी के समाधानों द्वारा सषक्त बनाना है।

इस साझेदारी के तहत, सैमसोनाईट के नए उत्पाद ईवीओए टेक में पैनासोनिक सीकइट ब्लूटूथ ट्रैकर होगा, जिसके द्वारा ग्राहक सुगम अनुभव के लिए अपने लगेज को टैग व ट्रैक कर सकेंगे। 100 सालों से अधिक समय से अपने अपने क्षेत्र के नेतृत्वकर्ता, सैमसोनाईट और पैनासोनिक का इतिहास रचनात्मक अभिनव उत्पादों के साथ बहुत संपन्न रहा है। ये उत्पाद ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित रहते हैं। आज के टेक्नाॅलाॅजी के प्रति सचेत यात्रियों के साथ कनेक्ट होने के लिए दोनों कंपनियों ने अपनी विषेशज्ञता का एक दूसरे में विलय किया है, ताकि अत्यधिक अपेक्षित सामंजस्यपूर्ण आउटपुट, यानि पैनासोनिक के सीकइट ब्लूटूथ ट्रैकर के साथ सैमसोनाईट प्राप्त हो।

जय कृश्णन, सीईओ, सैमसोनाईट साउथ एषिया ने कहा, ‘‘सैमसोनाईट बेहतर क्वालिटी के बैग्स व लगेज़ में ग्लोबल लीडर है और यह उल्लेखनीय स्टाईल एवं डिज़ाईन की टेक्नाॅलाॅजी का समावेष उत्तम क्वालिटी व टिकाऊपन के साथ करता है। सैमसोनाईट ने 100 सालों से अधिक समय से अपने बेहतरीन डिज़ाईन की विरासत का उपयोग अतुलनीय उत्पादों के निर्माण में किया है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस लाॅन्च का उद्देष्य ग्राहकों को बेहतर टेक्न्नाॅलाॅजी से पूर्ण लगेज़ प्रदान करना है, जिसमें षानदार विषेशताएं हों और जो लोगों के यात्रा करने के दृश्टिकोण में परिवर्तन ला दे। हमने कुछ क्रांतिकारी विषेशताएं, जैसे बायोमीट्रिक लाॅकिंग सिस्टम, इनबिल्ट वेईंग स्केल और यूएसबी पोर्ट इसमें दिए हैं। ब्लूटूथ ट्रैकिंग साॅफ्टवेयर के विकास के लिए, पैनासोनिक एक स्वाभाविक विकल्प था। सैमसोनाईट के सूटकेस में पैनासोनिक की टेक्नाॅलाॅजी का समावेष करने से उपभोक्ता को यात्रा का ज्यादा स्मार्ट एवं प्रभावषाली साधन मिलेगा। अपनी समझदार विषेशताओं एवं स्मार्ट डिज़ाईन के साथ पैनासोनिक सीकइट सैमसोनाईट के डिज़ाईन में सुगमता से समाविश्ट हो गया और इसने टेकप्रेमी आॅन-द-गो यूज़र्स की जिंदगी आसान बना दी।’’

इस साझेदारी के बारे में पैनसोनिक इंडिया एवं साउथ एषिया के प्रेसिडेंट व सीईओ, श्री मनीश षर्मा ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि सैमसोनाईट जैसे मुख्य पार्टनर्स के साथ हमारा सहयोग न केवल हमें ग्राहकों को इनोवेटिव टेक्नाॅलाॅजी प्रदान करने का अवसर देगा, बल्कि हमारे साॅल्यूषंस पर केंद्रित दृश्टिकोण के साथ कनेक्टेड ईकोसिस्टम के हमारे विज़न का विस्तार भी करेगा। आईओटी आधारित समाधान का विकास भारत में हमारे इनोवेषन सेंटर में इन-हाउस किया गया। यह सेंटर घरेलू एवं अंतर्राश्ट्रीय बाजारों में हमारे उपभोक्ताओं के लिए तकनीकी रूप से उन्नत एवं सुविधाजनक समाधानों का विकास करता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.